नई दिल्ली। Tokyo Olympics: भारतीय खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यह पहला मौका होगा जबकि देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री लगातार 4 दिनों तक देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर यह इतिहास बनने जा रहा हे। टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता और इनमें शिरकत करने वाले भारतीय दल के अलावा टोक्यो पैरालंपिक का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों के अगले चार दिन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बीतेंगे।
World Youth Championships: भारतीय तीरंदाजों ने तय किए 10 पदक
खिलाड़ियों के कोच और सपोर्ट स्टाफ भी आमंत्रित
Tokyo Olympics में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को कल राष्ट्रपति ने अपने आवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया है। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उनके साथ टोक्यो गए उनके कोच, सपोर्ट स्टाफ को भी आमंत्रित किया गया है। इन सभी को साई ने कल दिल्ली बुला लिया है। शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।
Cricket: क्रिकेटर Unmukt Chand ने भारतीय क्रिकेट को कहा अलविदा
15 अगस्त के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
15 अगस्त को सभी खिलाड़ियों को लाल किले पर प्रधानमंत्री की अगुवाई में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बुलाया गया है। यही नहीं प्रधानमंत्री ने 16 अगस्त को खिलाडिय़ों और उनके प्रशिक्षकों को अपने आवास पर आमंत्रित किया है। इस दौरान पीएम खिलाडिय़ों और पदक विजेताओं से बात करेंगे।
पैरालंपियनों से भी बात करेंगे पीएम
17 अगस्त को प्रधानमंत्री टोक्यो पैरालंपिक में खेलने वाले 54 सदस्यीय दल को विदाई देने जा रहे हैं। पीएम पैरा खिलाडिय़ों को वर्चुअली विदाई देंगे। इस दौरान वह कई खिलाड़ियों से बात भी करेंगे। इससे पहले पीएम ने टोक्यो ओलंपिक में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी वर्चुअली विदाई दी थी।
खेल संघों के प्रतिनिधि भी आमंत्रित
राष्ट्रपति और पीएम से मुलाकात के दौरान आईओए के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा, महासचिव राजीव मेहता के अलावा टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के चेफ डि मिशन बीपी बैश्या, डिप्टी चेफ डि मिशन डॉ. प्रेम वर्मा के अलावा ओलंपिक का हिस्सा बनने वाले सभी 18 खेल संघों के अध्यक्ष और महासचिव को भी आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति और पीएम से मिलने से पहले सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट होगा। निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही समारोह में भाग लेने की अनुमति होगी।