टोक्यो । #Shooting…शूटिंग में भारत के हाथ मेडल हाथ आते-आते रह गया। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत की मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी टॉप-4 में आने से चूक गई। भारतीय जोड़ी क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में 582 अंक लेकर पहले स्थान पर रही, लेकिन 8 जोड़ियों के दूसरे राउंड में वे 7वें स्थान पर रहे। टॉप-4 जोड़ियों को मेडल राउंड में एंट्री मिली।
Manu Bhaker and Saurabh Chaudhary crash out of Qualifying Stage 2#Tokyo2020 | #Shooting pic.twitter.com/BB5uR2U9xM
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 27, 2021
दूसरे दौर में मनु भाकर लय में नजर नहीं आईं और उनका स्कोर 186 रहा। इस दौरान सौरभ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 194 अंक अर्जित किए। लेकिन यह सब क्वालीफाई करने के लिए काफी नहीं था। इस तरह 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की मिश्रित टीम इवेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई।
Tokyo Olympics: #Hockey… भारत ने स्पेन को 3-0 से ठोका
आज के अन्य इवेंट
टेबल टेनिस
अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष सिंगल्स तीसरा दौर, सुबह 8 बजकर 30 मिनट से
मुक्केबाजी
लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड आफ 16, भारतीय सुबह 10 बजकर 57 मिनट से
बैडमिंटन
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच, भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट से
सेलिंग
नेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल, भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 35 मिनट से, विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर, सुबह 8 बजकर 45 मिनट से. केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर, सुबह 11 बजकर 20 मिनट से
Tokyo Olympics: गोल्ड की रेस में जापान आगे, कुल पदकों में चीन सिरमौर
भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार
भारतीय महिला हॉकी टीम को पुल एक के दूसरे मैच में जर्मनी के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। ‘खेलों के महाकुंभ’ में भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले नीदरलैंड्स ने पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 5-1 से हराया था। खेल के शुरू होने के कुछ ही देर बाद यानी 12वें मिनट में जर्मनी ने पहला गोल किया और भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली। वहीं, दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। इस तरह पहला हाफ जर्मनी के नाम रहा। वह भारत से 1-0 से आगे था। वहीं, तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही जर्मनी ने एक और गोल कर भारत को पूरी तरह से दबाव में ला दिया।