टोक्यो। Tokyo Olympic में शनिवार को मेडल के लिए मुकाबले शुरू हो गए। तीन बार के ओलंपियन बॉक्सर विकास कृष्णन को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा हैं। विकास को उनके प्रतिद्वंद्वी ने 5-0 से शिकस्त दी।
इससे पहले भारत का पदक खाता भी खुल गया है। वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
इससे पहले, भारत की स्टार आर्चर दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव आर्चरी के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले से बाहर हो गए हैं। आज सुबह प्री क्वार्टर फाइनल में जीत दर्जकर पदक की उम्मदें जगाने वाली यह जोड़ी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरियाई जोड़ी से 2-6 के अंतर से हार गए।
Mixed Team Quarter Final Results
Indian Mixed team pair of Deepika Kumari and Pravin Jadhav went down against San An and Kim Je Deok of South Korea 2-6. #Cheer4India | #Tokyo2020 | #TeamIndia pic.twitter.com/LAtKQ9XIxc
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 24, 2021
सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में
भारतीय शूटर सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। सौरभ 6 सीरीज के क्वालिफाइंग राउंड में 600 में से 586 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे। इस इवेंट में एक अन्य भारतीय शूटर अभिषेक क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए। वे 575 अंक हासिल कर 17वें स्थान पर रहे। Tokyo Olympics क्वालिफाइंग में टॉप-8 स्थान पर रहने वाले शूटर को फाइनल में जगह मिलती है।
भारतीय शूटिंग सुपरस्टार @SChaudhary2002 ने 10M एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन में टॉप किया है।#Tokyo2020 #Olympics @ISSF_Shooting pic.twitter.com/WwhXXNj3Hx
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 24, 2021
– भारतीय टेबल टेनिस स्टार शरत कमल और मनिका बत्रा का सफर मिक्स्ड डबल्स में खत्म हो गया है। राउंड 16 के मुकाबले में इस जोड़ी को चीनी ताइपे की जोड़ी से 8-11, 6-11, 5-11, 4-11 से हार का सामना करना पड़ा। चीनी ताइपे की जोड़ी मिश्रित जोड़ी लिन यूं-जू और चेंग आई-चिंग ने इस भारतीय जोड़ी को 1-8, 11-6, 11-5, 11-4 के अंतर से हराया।
शूटिंग और जूडो में भारत को झटका
Tokyo Olympics में शनिवार को मेडल के लिए मुकाबले शुरू हो गए। भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआत मिले-जुले नतीजों के साथ हुई है। हॉकी और तीरंदाजी में जहां भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं शूटिंग और जूडो में भारत को हार का सामना करना पड़ा। शूटिंग में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में भारत की खिलाड़ी इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला फाइनल तक पहुंच ही नहीं सकीं। वहीं जूडो में सुशीला देवी का सफर भी हार के साथ ही समाप्त हो गया। उन्हें हंगरी की इवा सेर्नोविज्की ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में आसानी से हरा दिया।
Tokyo Olymipcs : पहला गोल्ड मैडल चीन के नाम, शूटिंग और जूडो में भारत को झटका
महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन की यांग क्विनान ने फाइनल में 251.8 अंकों के साथ ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता। रूस की अनास्तासिया गालासिना ने सिल्वर और स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टिएन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय शूटर इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गईं।
Mixed recurve archery pair of @ImDeepikaK and @pravinarcher beats Chinese Taipei 5-3 and advances to Quarter Finals of #Tokyo2020. They will play their quarterfinal later today at 11:04 AM (IST)
Send in your wishes and #Cheer4India pic.twitter.com/hjycX1ZZFq
— SAIMedia (@Media_SAI) July 24, 2021
दीपिका-प्रवीण तीरंदाजी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में
Tokyo Olympics में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी तीरंदाजी के मिक्सड डबल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 5-3 से पिछड़ने के बाद भी दीपिका और प्रवीण ने शानदार वापसी करते हुए चीनी ताइपे की जोड़ी चिया एन लिन और चिह चुन तांग को शिकस्त दी। इससे पहले दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी पहला सेट हार गई थी। पहले सेट में चीनी ताइपे ने भारत पर 36-35 से जीत दर्ज की। यह पहला मौका है जब भारत की तरफ से दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की तीरंदाजी जोड़ी मिश्रित स्पर्धा में टीम इवेंट में भाग ले रही है।
INDIA BEATS NEW ZEALAND 3-2#MenInBlue start their Olympics campaign in style as they beat the #BlackCaps in a 5-goal thriller. pic.twitter.com/M8vmDdMqYi
— SAIMedia (@Media_SAI) July 24, 2021
Tokyo Olympics : हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से दी शिकस्त
Tokyo Olympics में शनिवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने धमाकेदार अंदाज में अपने खिताबी अभियान की शुरूआत की है। अपने पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से शिकस्त दी। भारतीय टीम जिस अंदाज में इस मैच में खेली, उसने बाकी टीमों को यह साफ संकेत दिया कि इस बार उन्हें हल्के में लेना दुनिया की किसी भी टीम को भारी पड़ सकता है। भारत की इस शानदार जीत के हीरो रहे कप्तान हरमनप्रीत सिंह। हरमनप्रीत ने 26वें और 33वें मिनट में दो गोल ठोके। जबकि एक अन्य गोल रुपिंदर पाल सिंह ने मैच के 10वें मिनट गोल किया। पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से पहला गोल रूपिंदर पाल सिंह ने किया था। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से पहले क्वार्टर में केन रसेल ने गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया।