टोक्यो। Live… Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में खेल रहीं भारत की एकमात्र जिम्नास्ट प्रणति नायक अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मैडल राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं। क्वालिफाइंग राउंड में प्रणति ने 42.565 का स्कोर किया और 12वें स्थान पर रहीं। प्रणति दीपा कर्माकर के बाद आर्टिस्टिक जिम्नास्ट के रूप में ओलंपिक खेलने वाली भारत की दूसरी खिलाड़ी हैं।
#Tokyo2020 #PranatiNayak क्वालिफाई करने से चूकीं
कुल 42.565 के स्कोर के साथ 12वें नंबर पर रहीं। #ओलम्पिकखेल #OlympicGames #TeamIndia pic.twitter.com/CXgdbY3slh— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 25, 2021
भारत के लिए गोल्ड मैडल की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पहले दौर में उन्होंने इजराइल की केनिया पोलिकार्पोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से शिकस्त देकर मैच अपने नाम किया।
PV Sindhu wins her opening group match at the #Tokyo2020 defeating Ksenia Polikarpova of Israel 21-7, 21-10#Cheer4India pic.twitter.com/XWwA2chmxO
— SAIMedia (@Media_SAI) July 25, 2021
– 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन में यशस्वनी देसवाल और मनु भाकर खराब प्रदर्शन के बाद बाहर हो गई हैं। यशस्वनी और मनु ने शुरूआत तो शानदार तरीके से की लेकिन अपनी लय बरकरार नहीं रख सकीं और स्पर्धा में अंतिम 8 में जगह बनाने में नाकाम रहीं। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु 575 अंकों के साथ 12 वें और देसवाल 573 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
Our shooters at the Women’s 10m Air Pistol, @realmanubhaker and Yashaswini Deswal finished the qualification round at 12th and 13th positions respectively. Tough luck for them as they could not qualify for the final.
Keep supporting #TeamIndia with #Cheer4India— SAIMedia (@Media_SAI) July 25, 2021
– महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में अंतिम 8 में जगह बनाने के लिए भारतीय निशानेबाज भनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल लगातार कोशिश कर रही हैं। मौजूदा समय में भाकर 15वीं और यशस्विनी 17वें रैंक पर खिसक गई हैं।
Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम की बड़ी हार, नीदरलैंड्स ने 5-1 से हराया
– 10मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन में सीरीज 5 के बाद यशस्वनी 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। मनु भाकर ने शुरुआत तो अच्छी की थी, मगर अब वह अपनी लय से थोड़ा लड़खड़ा गई। मनु 9वें स्थान पर चल रही हैं।
– महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की तरफ से शानदार शुरूआत हुए। दूसरी सीरीज में मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि यशस्विनी ने थोड़ी धीमी शुरूआत की और वह 27वें स्थान पर हैं।
Tokyo Olympics : पहले दौर में हारे विकास कृष्णन, जापान के ओकाजावा ने हराया
कोच पर भी बरसेगा पैसा, जानें कितना मिलेगा इनाम
भारतीय ओलंपिक संघ ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के कोचों के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी के कोच को 12.5 लाख रुपये, रजत पदक विजेता के कोच को 10 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता के कोच को 7.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘हमने ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के कोचों को भी पुरस्कृत करने का फैसला किया है। वे वही हैं जो दिन-ब-दिन एथलीटों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। वे भी एथलीटों की तरह कड़ी मेहनत कर रहे हैं और बलिदान दे रहे हैं।’
इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वह टोक्यो ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगा। इसके अलावा प्रत्येक भागीदार राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को बोनस के तौर पर 25 लाख रुपये देगा। आईओए की सलाहकार समिति ने रजत पदक विजेताओं को 40 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये देने का एलान किया था।