टोक्यो। Boxing: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) ने Tokyo Olympics की महिला बॉक्सिंग में आज अपने नाम के अनुरूप शुरूआत की। पहले राउंड में मैरी ने एकतरफा अंदाज में डोमिनिक रिपब्लिक की हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से शिकस्त दी। मैरीकॉम ने जिस आक्रामक अंदाज में मैच को पूरा किया उसने आगामी मैचों के लिए उनके इरादे जाहिर कर दिए हैं।
𝐌𝐀𝐆𝐍𝐈𝐅𝐈𝐂𝐄𝐍𝐓 𝐌𝐀𝐑𝐘 🔥
2012 London #Olympics 🥉 medalist @MangteC starts off her @tokyo2020 campaign on a fiery note as she defeats 🇩🇴’s M Hernandez 4-1 in 51 kg 🥊#RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/dOiBHiOgYu
— Boxing Federation (@BFI_official) July 25, 2021
Mary Kom ने पहले राउंड से ही जबर्दस्त हमला किया। उनके पंच का जवाब उनके प्रतिद्वंद्वी के पास दिखाई ही नहीं दिया। तीनों ही राउंड में मैरीकॉम की आक्रामकता ने युवा मैरीकॉम की याद ताजा कर दी।
टोक्यो ओलिंपिक में भारत की बेटियों का शानदार खेल जारी है। रविवार को बैडमिंटन में पीवी सिंधु और टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। हालांकि, शूटिंग और टेनिस में निराशा झेलनी पड़ी। बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने इजराइल की प्रतिद्वंद्वी सेनिया पोलिकारपोवा को हराया। बॉक्सिंग में एमसी मेरीकॉम ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में डोमनिकन रिपब्लिक की गार्सिया हर्नांडेज को 4-1 से मात दी। टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने 20वीं सीड यूक्रेन की खलाड़ी को हराया।