टोक्यो। Tokyo Olympics: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू टोक्यो ओलंपिक्स के महिला सिंगल्स मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे सेटों में 21-15, 21-13 से शिकस्त देकर अगले दौर के लिए जगह बनाई। सिंधू की इस शानदार जीत से भारत को बैडमिंटन में भी एक पदक की उम्मीद बढ़ी है।
𝗦𝗛𝗘 𝗗𝗜𝗗 𝗜𝗧 🔥
Reigning world champion @Pvsindhu1 puts up a stellar performance in pre quarters to beat 🇩🇰’s M Blichfeldt 21-15, 21-13 and enters quarter finals of @Tokyo2020 💪🏻
1 step away from medal 😍#SmashfortheGlory#badminton#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/oYG5wWg66I
— BAI Media (@BAI_Media) July 29, 2021
सिंधू ने पहले हॉफ के शुरू होते ही डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। शानदार रैली और स्मैश के दम पर सिंधू ने मिया को खासा परेशान किया। मैच की शुरूआत में जरूर मिया सिंधू से 1-2 से आगे रहीं। लेकिन इसके बाद सिंधू ने मिया को कोई मौका नहीं दिया और लगातार अंक बटोरना शुरू किया। सिंधू ने लगातार 4 अंक बटोरकर मिया पर 4-2 से बढ़त बनाई और फिर इस बढ़त को 8-4 तक ले गईं।
पहले सेट के मिडगेम इंटरवल तक सिंधू डेनमार्क की खिलाड़ी पर 11-6 की बढ़त हांसिल कर चुकी थीं। ब्रेक के बाद ब्लिचफेल्ट ने सिंधू की सर्विस ब्रेक कर जबर्दस्त वापसी करते हुए पहले सेट को 15-12 के स्कोर पर ला खड़ा किया। लेकिन अंततः सिंधू ने यह सेट 21-15 से अपने नाम किया।
🇮🇳Sindhu pockets the game 1! 🔥💪
Score: 21-15#SmashForTheGlory #Badminton #Tokyo2020 #Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/nZ2tDQNeq9
— BAI Media (@BAI_Media) July 29, 2021
पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में तो सिंधू ने और भी ज्यादा आक्रामक खेलना शुरू किया। अपने दमदार स्मैश के दम पर सिंधू ने पहले 4-0 और फिर 8-3 की बढ़त ब्लिचफेल्ट पर हांसिल कर ली। मिडगेम ब्रेक तक सिंधू ने दूसरे सेट में भी डेनमार्क की खिलाड़ी पर 11-6 की बढ़त हांसिल कर ली थी। ब्रेक के बाद ब्लिचफेल्ट ने कुछ अंक बटोरे लेकिन सिंधू ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए अंतर को 15-10 तक पहुंचा दिया। और फिर 21-13 के अंतर से सेट और मैच अपने नाम किया।
– सातवें दिन भी भारत की नजरें मैरी कॉम और पीवी सिंधू जैसी खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। वहीं भारतीय पुरूष हॉकी टीम भी अर्जेंटीना के खिलाफ अपना अहम मुकाबला खेलने जा रही है।
𝐇𝐄𝐑𝐄 𝐖𝐄 𝐆𝐎 😍
Our 2 Baazigars – London #Olympics 🥉 medalist @MangteC & 1st 🇮🇳 boxer to qualify for @Olympics in 91+ kg category #SatishKumar will be in the ring tomorrow to book their QF spots at @Tokyo2020 🥊#RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/fdPRlOhKqi
— Boxing Federation (@BFI_official) July 28, 2021
मैरीकॉम आज अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी। अगर मैरी इसमें जीत जाती हैं तो सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए कम से कम एक पदक और पक्का करेंगी। वहीं हॉकी में आज भारत को अर्जेंटीना के खिलाफ खेलना है, आज की जीत भारत को क्वार्टर फाइनल में का टिकट दिला देगी। भारत अभी तक खेले गए अपने 3 ग्रुप स्टेज मैचों में से दो जीत चुका है, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पुरूष तीरंदाजी में अतानु दास ग्राउंड पर उतरेंगे। कल दीपिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में आज अतानु पर भी भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा।
Tokyo Olympics: Simone Biles की कमी अमेरिका को भारी पड़ी, आरओसी ने जीता गोल्ड
Tokyo Olympics: सातवें दिन का शिड्यूल
गोल्फ:
पुरुष राउंड 1: अनिर्बन लाहिड़ी और उदयन माने: सुबह 4 बजे
रोइंग:
पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल बी: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह: सुबह 5:20 बजे
निशानेबाजी:
25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और राही सरनोबत: सुबह 5:30 बजे
हॉकी:
भारतीय पुरुष टीम बनाम अर्जेंटीना: सुबह 6 बजे
बैडमिंटन:
महिला एकल: अंतिम 16: पीवी सिंधु बनाम मिया ब्लिचफेल्ट: सुबह 6:15 बजे
तीरंदाजी:
पुरुष एलिमिनेशन: अंतिम 32: अतानु दास: सुबह 7:31 बजे
नौकायन:
लेजर पुरुष रेस: विष्णु सरवणन: सुबह 8:35 बजे
49er पुरुष रेड: गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर: सुबह 8:35 बजे
लेजर रेडियल महिला रेस: नेत्रा कुमानन: सुबह 8:45 बजे
मुक्केबाजी:
पुरुष सुपर हैवीवेट (91 किग्रा): अंतिम 16: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन: सुबह 8:48 बजे
महिला फ्लायवेट (48-51 किग्रा): अंतिम 16: मैरीकॉम: दोपहर 3:36 बजे
तैराकी:
पुरुष 100 मीटर बटरफ्लाई हीट 2: साजन प्रकाश: शाम 4:16 बजे