टोक्यो। Tokyo Olympics: मैंस जेवेलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गए हैं। जेवेलिन थ्रो में ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन मार्क 83 मीटर रखा गया था। लेकिन नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो किया। इस तरह नीरज ने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इस इवेंट का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त शाम साढ़े 4 बजे खेला जाएगा। नीरज के अलावा रोमानिया के एलेक्जेंडर नोवाक ने भी पहले ही थ्रो में ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के मार्क को पार किया। हालांकि उनका थ्रो नीरज से काफी पीछे रहा।
A great start for 🇮🇳’s star athlete @Neeraj_chopra1 as he Qualifies for the Final of the Men’s Javelin throw event with his 1st attempt of 8⃣6⃣.6⃣5⃣m
Catch him Live in action in the Final on 7 August at 4:30 PM (IST)#Athletics#Tokyo2020 #Olympics #Cheer4India pic.twitter.com/DeBhLy6cAw
— SAIMedia (@Media_SAI) August 4, 2021
लवलीना बोरगोहेन आज जीतीं तो बनाएंगी इतिहास
Tokyo Olympics: लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) पहले ही पदक पक्का कर चुकी हैं लेकिन बुधवार को वह तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ जीत दर्ज करके ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनने की कोशिश करेंगी। असम की 23 वर्षीय लवलीना इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है। वह पहले ही विजेंदर सिंह (2008) और एमसी मैरीकॉम (2012) की बराबरी कर चुकी है। लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक होगा लेकिन उनका लक्ष्य अब फाइनल में पहुंचना होगा जहां अभी तक कोई भारतीय नहीं पहुंचा है।
How’s the Josh ⬆️
Take a look at #TeamIndia schedule for #Tokyo2020 tomorrow, 4 Aug
It’s going to be a thrilling and action packed day, so don’t forget to catch your favourite athletes in action and #Cheer4India 🇮🇳@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/FY2Mkmrbwh
— SAIMedia (@Media_SAI) August 3, 2021
Tokyo Olympics: जानिए 4 अगस्त का पूरा शेड्यूल
एथलेटिक्स
नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए, सुबह 05:35 बजे.
शिवपाल सिंह, पुरुष भाला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप बी, सुबह 07:05 बजे.
15 अगस्त को Tokyo Olympic एथलीटों से मिलेंगे PM मोदी
रेसलिंग
रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद चौथा मुकाबला.
अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद पांचवां मुकाबला.
दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद आठवां मुकाबला.
बॉक्सिंग
लवलीना बोरगोहन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली, सेमीफाइनल, भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे
हॉकी
भारतीय महिला हॉकी टीम बनाम अर्जेंटीना, सेमीफाइनल, दोपहर 3.30 बजे से
गोल्फ
अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में पहला दौर, सुबह 04:00 बजे.