अमेरिका के विश्च चैंपियन पोल वॉल्ट खिलाड़ी सैम केन्ड्रिक्स Corona संक्रमित
संपर्क में आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजा
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo OLympics) में कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खबर है कि ऑस्ट्रेलियाई ट्रैक एंड फील्ड टीम के सभी 63 सदस्यों को कोरोना संक्रमण के डर से आइसोलेशन में भेज दिया गया है। एथलेटिक्स स्पधाएं शुक्रवार से शुरू होने जा रही हैं। उससे ठीक पहले सामने आए इस मामले ने हड़कंप मचा दिया है।
Tokyo Olympics: 25 मीटर एयर पिस्टल में मनु के सटीक निशाने, दूसरे दौर में पहुंची
दरअसल, अमेरिका के विश्च चैंपियन पोल वॉल्ट खिलाड़ी सैम केन्ड्रिक्स भी Corona संक्रमित पाए गए हैं। इस कारण वो टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। केन्ड्रिक्स ने 2016 में हुए रियो ओलंपिक में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। उनके पिता का कहना है कि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं लेकिन खेल आयोजकों का कहना है कि वह कोरोना संक्रमित हैं। केन्ड्रिक्स की अमेरिकन टीम के संपर्क में होने के कारण ही ऑस्टेलियन ट्रैक एंड फील्ड के खिलाड़ियों को भी आइसोलेशन में भेज दिया गया है। सभी खिलाड़ियों को उनके कमरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा तथा उनके कोविड टेस्ट भी करवाए जाएंगे।
Tokyo Olympics: #Rowing.. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके भी बाहर हुई भारतीय जोड़ी
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खुलासा किया है कि उसके पोल वॉल्ट खिलाड़ी कुर्टिस मार्शेल अमेरिकन खिलाड़ी केन्ड्रिक्स के लगातार संपर्क में थे। उनके अलावा भी कई खिलाड़ियों के अमेरिकन खिलाड़ी के संपर्क में होने का शक है। इसी कारण पूरी टीम को ही आइसोलेशन में भेज दिया गया है। हालांकि कितने खिलाड़ी आइसोलेट किए गए हैं इसकी ऑस्ट्रेलियाई खेमे की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही टोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने Corona संक्रमण के 24 नए मामलों का खुलासा होने की पुष्टि भी की है। इनमें 3 खिलाड़ी भी शामिल हैं। बाकी कर्मचारी हैं।
Tokyo Olympics : #Boxing.. सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, पदक से एक कदम दूर
बुधवार को राजधानी में Corona के रिकॉर्ड 3177 नए मामले दर्ज किए गए। मंगलवार को टोक्यो में संक्रमण के 2848 नए मामले सामने आए थे। ‘खेलों के महाकुंभ’ शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब तीन हजार से अधिक मामले सामने आया हो। बता दें कि टोक्यो में संक्रमित लोगों की संख्या 206,745 हो गई है। गौरतलब है कि टोक्यो में 12 जुलाई से आपातकाल लागू है।