Tokyo Olympics: माइक टायसन-इवांडर होलीफील्ड की घटना की याद ताजा
टोक्यो। Tokyo Olympics के बॉक्सिंग रिंग में एक आश्चर्यजनक घटना हुई। बॉक्सिंग मैच के दौरान हार के डर से बौखलाए एक मुक्केबाज ने विरोधी मुक्केबाज का काट काटने की कोशिश की। मैच के दौरान मौजूद रैफरी तो इस घटना को नहीं पकड़ पाए, लेकिन यह वाकया टेलीविजन कैमरे को धोखा नहीं दे पाया। वीडियो सामने आने के बाद अब यह घटना काफी सुर्खियां बटोर रही है।
Tokyo Olympics: #Badminton.. पीवी सिंधु तीसरे दौर में, हांगकांग की चेयुंग को दी शिकस्त
दरअसल, 91 किलो भार वर्ग में मोरक्को के बॉक्सर यूनुस बल्ला के सामने न्यूजीलैंड के डेविड न्याका थे। दोनों के बीच चल रहे मुकाबले में डेविड न्याका भारी पड़ रहे थे। इसी दौरान अपनी संभावित हार से बौखलाए यूनुस बल्ला ने डेविड के कान के पास काटने की कोशिश की। राउंड समाप्त होने के बाद जजों ने सर्वसम्मति से डेविड न्याका को विजेता घोषित किया। इस जीत के साथ ही डेविड ने क्वार्टर फाइनल में जगह भी बनाई। मैच के बाद खुद डेविड ने इस घटना का खुलासा किया, जिसकी पुष्टि टेलीविजन कैमरे से हो गई। लेकिन रैफरी के इस घटना को नहीं पकड़ने से यूनुस किसी भी सजा से बच गए।
Tokyo Olympics: खराब रैंकिंग ने खत्म किया Tennis में भारत का अभियान
माउथ गार्ड ने बचाया
डेविड ने बताया कि मैच के दौरान अचानक ही यूनुस ने उनके कान को चबाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यूनुस शायद उनका गाल काटना चाहते थे। लेकिन उन्होंने माउथ गार्ड पहना हुआ था, इस कारण उनके दांतों के निशान उनके चेहरे पर नहीं बन पाए और वो चोटिल होने से बच गए।
Tokyo Olympics: प्री क्वार्टर फाइनल के शूटऑफ में हारे तरुणदीप राय
टायसन-होलीफील्ड आए याद
यूनुस बल्ला और डेविड न्याका के बीच हुए इस घटनाक्रम ने महान मुक्केबाज माइक टायसन और इवांडर होलीफील्ड के बीच हुए वाकये की याद ताजा कर दी। टायसन और होलीफील्ड के बीच 1997 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का मुकाबला खेला जा रहा था। मैच के दौरान होलीफील्ड भारी पड़ रहे थे। यही कारण रहा कि गुस्साए टायसन ने होलीफील्ड के कान को दो बार काट दिया। इसे लेकर बाद में टायसन को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था।