टोक्यो। इंडियन बॉक्सर और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम का सफर टोक्यो ओलंपिक में बिना पदक के ही समाप्त हो गया है। 51 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में मेरीकॉम को कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया ने 3-2 से हराया। वेलेंसिया 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता हैं। इससे पहले मेरीकॉम और इनग्रिट के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जिनमें दोनों में ही मेरीकॉम विजेता रही थीं।
Great effort by @MangteC#Boxing: Mary Kom knocked out after losing 2-3 to Ingrit Valencia of Colombia. #Cheer4India pic.twitter.com/ojGPxnzfOe
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 29, 2021
अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहीं मैरीकॉम ने आखिरी राउंड तक जबर्दस्त संघर्ष किया लेकिन अंततः नजदीकी मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इनग्रिट ने पहले राउंड की शुरूआत के साथ ही मैरी पर जबर्दस्त हमला किया। तेजी से किए गए हमलों से एक बार तो मैरीकॉम असहज भी नजर आईं। यही कारण रहा कि इनग्रिट ने पहला राउंड 4-1 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने पलटवार किया और राउंड अपने नाम किया। तीसरे राउंड में भी मैरी ने तेजी से शुरूआत की और एक जोरदार पंच वेलेंसिया के चेहरे पर जड़ा। इसके बाद भी मैरी ने हमले जारी रखे। लेकिन इनग्रिट के सामने आखिरी राउंड में मैरी पर थकान हावी हो गई और अंततः इनग्रिट ने नजदीकी मुकाबले में इस राउंड और मैच को अपने नाम किया।
25 मीटर एयर पिस्टल में मनु के सटीक निशाने
टोक्यो ओलंपिक की 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय शूटर मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया है। मनु ने क्वालीफाइंग मुकाबले में 5वां स्थान हांसिल किया। उन्हें 300 में से 292 अंक मिले। इस प्रदर्शन के बूते मनु ने दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है, जो 30 जुलाई को खेला जाएगा।
Tokyo Olympics : #Boxing.. सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, पदक से एक कदम दूर
दोनों राउंड में टॉप 8 में रहने वाले शूटर्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। हालांकि भारत की दूसरी निशानेबाज सरनोबत प्रिसिजन राउंड में 287 अंक लेकर 25वें स्थान पर रहीं। मनु इससे पहले टीम स्पर्धा में बाहर हो चुकी हैं लेकिन अब 25 मीटर एयर पिस्टल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
Tokyo Olympics: #Archery: क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचे अतनु दास, रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत
दीक्षा डागर को ओलंपिक में जगह मिली
दीक्षा डागर को पांच अगस्त से शुरु हो रही टोक्यो ओलंपिक की महिला गोल्फ प्रतियोगिता में प्रवेश मिला है जिससे भारतीय चुनौती मजबूत होगी। पिछले महीने जब अंतिम सूची तैयार की गई थी तो दीक्षा रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थी। अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ ने भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) के जरिए दीक्षा के ओलंपिक में जगह मिलने की सूचना दी।
Tokyo Olympics: #Badminton.. क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधू, डेनमार्क की चुनौती ध्वस्त
आईजीयू इसके बाद दीक्षा के ओलंपिक खेलों के लिए समय से टोक्यो पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है। अदिति अशोक ओलंपिक में खेलने के लिए कट हासिल चुकी हैं। महिला गोल्फ स्पर्धा में अब भारत की दो खिलाड़ी होंगी। बाएं हाथ की खिलाड़ी दीक्षा पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी जबकि अदिति दूसरी बार खेलों के महाकुंभ में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
Tokyo Olympics : पदक की ओर कदम बढ़ाती भारतीय बेटियां, छठें दिन किया दमदार प्रदर्शन
#Rowing.. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके भी बाहर हुई भारतीय जोड़ी
भारतीय नौकायन खिलाड़ी अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह तोक्यो ओलंपिक की लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा में 11वें स्थान पर रहे जो इस स्पर्धा में ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय जोड़ी ने 6:29.66 का समय निकालकर फाइनल बी में पांचवां स्थान हासिल किया जो पदक का दौर नहीं था।
भारतीय जोड़ी कुल 11वें स्थान पर रही। आयरलैंड ने स्वर्ण, जर्मनी ने रजत और इटली ने कांस्य पदक जीता। अर्जुन और अरविंद बुधवार को पदक दौड़ से बाहर हो गए थे जब वे अपने दूसरे सेमीफाइनल में छठे और आखिरी स्थान पर रहे। इसके बावजूद अर्जुन और अरविंद ने ओलंपिक की नौकायन स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अर्जुन ने बोअर और अरविंद ने स्ट्रोकर की भूमिका निभाई।