टोक्यो। Tokyo Olympics: भारत को बॉक्सिंग में एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। बॉक्सर पूजा रानी अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई हैं। इसी के साथ पूजा का ओलंपिक का सफर भी समाप्त हो गया। पूजा को चीन की बॉक्सर ली क्यान ने 5-0 से शिकस्त दी।
💔@PoojaRani gives her best but couldn’t get over the line as she goes down against Rio #Olympics 🥉medalist 🇨🇳’s Qian Li in Quarterfinals of 75 kg at @Tokyo2020#RingKeBaazigar#boxing#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/hAlLZYmOVz
— Boxing Federation (@BFI_official) July 31, 2021
क्यान ने पहले राउंड से ही पूजा पर बढ़त बना ली थी। उनके पंच निशाने पर लग रहे थे। हालांकि पूजा ने भी जमकर मुकाबला किया और मौका मिलते ही सटीक पंच लगाने की कोशिश की लेकिन ली क्यान बेहतर डिफेंस करने में कामयाब रहीं। क्यान ने तीनों राउंड जजों के सर्वसम्मत निर्णय से जीते और पूजा को कोई अंक नहीं लेने दिया।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से ठोका
टोक्यो। वंदना कटारिया की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर महिला Hockey में भारत ने आज रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है। वंदना ओलंपिक हॉकी के इतिहास में हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इस के साथ ही भारत ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। अगर आज लीग चरण के आखिरी मैच में ब्रिटेन आयरलैंड को हरा देता है तो भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा।
Tokyo Olympics: क्वार्टर फाइनल में हारे Atanu Das, आर्चरी में भारत का अभियान समाप्त
डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत ने इतिहास रचा, फाइनल में
टोक्यो ओलंपिक के 9वें दिन एथलेटिक्स से भारत के लिए अच्छी खबर आई है। डिस्कस थ्रो क्वालीफिकेशन ग्रुप बी में भारतीय चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 64 मीटर दूर डिस्क फेंककर कमलप्रीत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अमेरिकी थ्रोअर के अलावा सिर्फ भारत की कमलप्रीत ही ऐसी एथलीट रहीं, जिसने सर्वाधिक दूरी तक डिस्क थ्रो कर ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन हांसिल किया। ऐसे में अब कमलप्रीत से एथलेटिक्स में पदक की उम्मीद बढ़ गई है।
Tokyo Olympics: ये रहेगा भारत का 9वें दिन का शिड्यूल
अमित पंघाल पहले राउंड में हारे
वर्ल्ड नंबर 1 भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल प्री क्वार्टर फाइनल का मुकाबला हार कर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। उन्हें कोलंबिया के युबेर्जेन रिवास ने शिकस्त दी। अमित पंघाल ने शानदार शुरूआत करते हुए पहला राउंड 4-1 से जीता। पहले राउंड में उन्होंने जबर्दस्त आक्रामक रूख अपनाया। ऐसा लग रहा था कि अमित आसानी से मैच जीत जाएंगे। लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में कहानी बिलकुल बदल गई। पहले राउंड में आक्राम नजर आ रहे अमित आगे के दोनों राउंड में बेहद डिफेंसिव दिखाई दिए और सिर्फ बचाव ही करते रहे। वहीं रिवास ने उन पर जर्बदस्त हमले किए और अमित को एक पल के लिए भी राहत नहीं लेने दी।