Tokyo Olympics: जापान की यामागुची को सीधे सेटों में दी मात
टोक्यो। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची को सीधे सेटों में 21-13, 22-20 से हरा दिया।
#Badminton
Women’s singles quarterfinal#PVSindhu defeated WR4 #AkaneYamaguchi
Yayy Sindhu!!!!
Score :#IND 22- #JPN 20#Cheer4India #Olympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/gea9IgbymM— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 30, 2021
पहले सेट में सिंधू ने संभलकर खेलते हुए एक-एक अंक हांसिल किए। हालांकि यामागुची ने शानदार रैली करते हुए सिंधू की सर्विस पर कुछ अंक जुटाए और स्कोर 7-6 तक पहुंचा दिया। इसके बाद अपनी सर्विस पर शानदार स्मैश से बढ़त को 10-7 कर दिया। सिंधू लगातार पहले यामागुची को फ्रंट स्पेस में खिलाती रहीं और अचानक बैक स्पेस में स्मैश मारकर अंक जुटाती रहीं। इसके बाद सिंधू ने अपनी बढ़त को 14-9 तक पहुंचाया। यहां पर यामागुची ने दो लागतार अंक हांसिल किए। लेकिन अंततः सिंधू ने 23 मिनट तक चले पहले सेट को 21-13 से अपने नाम किया।
🇮🇳 Sindhu pockets game 1 in 23 minutes ! 🔥🔥💪
Score: 21-13#SmashForTheGlory #Badminton #Tokyo2020 #Cheer4India#TeamIndia
— BAI Media (@BAI_Media) July 30, 2021
जापान की अकाने यामागुची वर्ल्ड रैंकिंग में अभी चौथे नंबर की खिलाड़ी हैं। जबकि सिंधू की रैंकिंग छठी है। पीवी सिंधू और यामागुची अभी तक 18 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें से 11 बार सिंधू ने जीत दर्ज की है। जबकि यामागुची 7 मैच जीतने में सफल रही हैं।
दूसरे सेट में यामागुची ने दी जोरदार टक्कर
दूसरे सेट की शुरूआत में ही सिंधू ने शानदार स्मैश लगाते हुए अपने खाते में पहला अंक जुटाया। जवाब में अकाने ने भी एक अंक जुटाकर अपने इरादे जाहिर किए। इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक जुटाते रहे लेकिन सिंधू ने अकाने की सर्विस पर अंक हांसिल कर 2 अंकों की बढ़त हांसिल कर ली। यहां से सिंधू ने अपनी बढ़त में इजाफा करना शुरू किया और सेट ब्रेक तक सिंधू ने 5 अंकों की बढ़त हांसिल करते हुए स्कोर को 11-6 तक पहुंचा दिया।
𝗢𝗡𝗘 𝗦𝗧𝗘𝗣 𝗖𝗟𝗢𝗦𝗘𝗥 😍
2016 Rio #Olympics 🥈 medalist @Pvsindhu1 beat local favourite 🇯🇵’s Akane Yamaguchi 21-13, 22-20 in a thrilling Quarter final contest and enter the semi finals of @Tokyo2020 🔥#SmashfortheGlory#badminton#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/WYVOgDGXzY
— BAI Media (@BAI_Media) July 30, 2021
2 मैच प्वाइंट बचाए, लगातर 4 अंक जुटाकर जीता मैच
ब्रेक के बाद सिंधू ने अपनी इस बढ़त को बढ़ाना शुरू कया। सिंधू के शानदार बैकहैंड और स्मैश का कोई जवाब अकाने यामागुची के पास नहीं था। हालांकि एक समय यामागुची ने लगातार अंक जुटाकर लीड को कम करने का प्रयास किया और स्कोर 15-14 कर दिया। यामागुची ने लंबी-लंबी रैली खेलकर सिंधू को थकाना शुरू कर दिया। इसका असर भी दिखाई दिया और सेट में पहली बार यामागुची ने सिंधू पर 16-15 की बढ़त हांसिल की और बढ़त को 18-16 तक पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद सिंधू ने दो गेम प्वाइंट्स बचाते हुए लगातार 4 अंक हांसिल कर इस सेट को 22-20 से अपने नाम किया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
Toyo Updates:
– धाविका दुती चंद ने भारत को निराश किया है। उनसे इस बार मेडल की उम्मीद की जा रही थी लेकिन वह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। वह महिलाओं की 100 मीटर इवेंट की हीट 5 में 7वें स्थान पर रहीं।
– भारत के अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के राउंड हीट 2 में सातवें स्थान पर रहे। हालांकि उन्होंने 8 मिनट 18.12 सेकेंड का समय निकालकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया।
– भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर मेडल की होड़ से बाहर हो गई हैं। उन्हें कोरिया की आन सन ने 6-0 से हराया। उनकी हार के बाद भारत की पदक जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। दीपिका अब पदक की रेस से बाहर हो गई हैं।
– महिला मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन ने 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बनाकर देश के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है। हालांकि, एक अन्य महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हारकर बाहर हो गई हैं।
– महिला हॉकी ने आयरलैंड को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद कायम रखी है। शनिवार को भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इसके बाद तय होगा कि महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है या नहीं।
Tokyo Olympics: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में सातवां दिन काफी अच्छा रहा। भारतीय दल के कई एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब देश की निगाह आठवें दिन यानी शुक्रवार को होने वाले मुकाबलों पर होगी। इस दौरान बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, तीरंदाज दीपिका कुमारी, धाविका दुती चंद और निशानेबाज मनु भाकर जैसे खिलाड़ी मैदान पर होंगे।
#TeamIndia tomorrow’s schedule at #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/HX0ZCujdZk
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 29, 2021
Tokyo Olympics: आठवें दिन का शेड्यूल।
गोल्फ:
पुरुष राउंड 2: अनिर्बन लाहिड़ी और उदयन माने: सुबह 4 बजे
घुड़सवारी:
इवेन्टिंग ड्रेसेज पहला दिन, सेशन एक: फवाद मिर्जा: सुबह पांच बजे
निशानेबाजी:
25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन रेपिड: मनु भाकर और राही सरनोबत: सुबह 5:30
तीरंदाजी:
महिला प्री क्वार्टरफाइनल: दीपिका कुमारी: सुबह 6 बजे
एथलीट:
पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1: अविनाश साबले: सुबह 6:17 बजे
हॉकी:
महिला पूल ए मैच: भारत बनाम आयरलैंड: सुबह 8:15 बजे
मुक्केबाजी:
महिला लाइटवेट: अंतिम 16 (57-60 किग्रा): सिमरनजीत कौर: सुबह 8:18 बजे
महिला वेल्टरवेट (64-69 किग्रा): अंतिम 16: लवलीना बोरगेहेन: सुबह 8:48 बजे
एथलीट्स:
पुरुष 400 मीटर बाधा दौड़, राउंड 1: जे मदारी पल्लियाली: सुबह 8:27 बजे
महिला 100 मीटर दौड़: दुती चंद: सुबह 8:45 बजे
अब पृथ्वी और सूर्यकुमार के रिप्लेसमेंट पर विचार कर रही है BCCI !!
नौकायन:
49er पुरुष रेस 7, 8 और 9: गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर: सुबह 8:35 बजे
लेजर रेडियल महिला रेस: नेत्र कुमानन: सुबह 8:48 बजे
लेजर पुरुष रेस: विष्णु सर्वनन: सुबह 11:05 बजे
बैडमिंटन:
महिला एकल क्वार्टरफाइनल: पीवी सिंधु बनाम अकाने यामागुची: दोपहर 12 बजे
हॉकी:
पुरुष पूल ए मैच: भारत बनाम जापान: दोपहर 3 बजे
एथलेटिक्स:
4*400 मीटर रिले मिश्रित राउंड 1: एलेक्स एंटोनी, सार्थक भांबरी, रेवती वीरामणि और सुभा वेंकटेशन: शाम 4:42 बजे