Tokyo Olympics : अर्जुन और अरविंद को SAI नहीं, सेना करा रही तैयारियां

0
644
Tokyo Olympics: Arjun and Arvind not SAI, army is preparing

नई दिल्ली। जयपुर के अर्जुन जाट और उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के अरविंद शर्मा ने देश को रोइंग जैसे खेल में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का टिकट तो दिला दिया लेकिन उनकी टोक्यो की तैयारियां अब तक परवान नहीं चढ़ी हैं। पिछले सप्ताह दोनों को तैयारियों के लिए पुर्तगाल जाना था, लेकिन 14 दिन के क्वारैंटाइन के नियम ने उन्हें पोर्टो के अत्याधुनिक हाई परफॉरमेंस सेंटर में जाने से रोक दिया।

French Open 2021: जोकोविच सेमीफाइनल में, नडाल से होगा सुपर मुकाबला

सेना के भरोसे कर रहे हैं तैयारी

आश्चर्य की बात यह है कि दोनों इस समय आर्मी रोइंग नोड पुणे में सेना के भरोसे तैयारी कर रहे हैं। उनके तैयारी शिविर को अब तक साई (SAI) की मंजूरी नहीं मिली, जिसके चलते दोनों रोइंग के लिए रोजाना की तय डाइट नहीं ले पा रहे हैं।

French Open 2021: नडाल सेमीफाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्विएटेक बाहर

रोअर को चाहिए साढ़े पांच हजार कैलोरी रोजाना की डाइट

रोइंग के एक खिलाड़ी को रोजाना साढ़े पांच से छह हजार कैलोरी की डाइट चाहिए होती है। Tokyo Olympics की तैयारियों के लिए शिविर को साई की मंजूरी मिलने से खाने के खर्च की परेशानी नहीं आती है। दोनों रोअर सेना के हैं ऐसे में उसने अपने स्तर पर दोनों की तैयारियां जारी रखी है। हालांकि सेना उनके खाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके बावजूद तैयारियों के लिए डाइट को पूरी करने के लिए रोअर अपने स्तर पर कुछ न कुछ मंगाकर खा रहे हैं। टॉप्स से मिलने वाली दैनिक खर्च से वे खाने का सामान मंगाते हैं।

French Open 2021: नडाल सेमीफाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्विएटेक बाहर

पिछले वर्ष से एक बार नोड से बाहर निकले हैं रोअर

दोनों रोअर्स को पुर्तगाल साई (SAI) की ओर से भेजा जा रहा था, लेकिन पोर्टो नहीं जाने की स्थिति में उनके शिविर को इजाजत नहीं देने के कारण परेशानी हो रही है। हालांकि दोनों को भोपाल में तैयारियों के लिए भेजने की प्लानिंग बनाई जा रही थी लेकिन महामारी के चलते यह भी संभव नहीं हो सका। अरविंद और अर्जुन बीते वर्ष जुलाई माह से नोड में ही हैं। उन्हें यहां से बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं है। बीते माह Tokyo Olympics क्वालिफाइंग खेलने के लिए दोनों टोक्यो गए थे। उसके बाद से दोनों फिर नोड में आ गए हैं और अंदर ही है। दोनों को टोक्यो ओलंपिक में लाइटवेट डबल स्कल्स में खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here