टोक्यो । भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय मेंस सिंगल्स में मेडल की होड़ से बाहर हो गए। उन्हें राउंड ऑफ 16 एलिमिनेशन के मुकाबले में इजराइल के इटे शैनी ने शूट ऑफ में हराया। तीन सेटों के बाद दोनों तीरंदाज 5-5 अंक की बराबरी पर थे। शूट ऑफ में राय ने 9 और शैनी ने 10 पॉइंट स्कोर किया। रॉय ने इससे पहले राउंड ऑफ 32 एलिमिनेशन के मुकाबले में यूक्रेन के ओलेक्सिल हनबिन को 6-4 से हराया था।
@tarundeepraii goes down against Israel’s Shanny Itay in a thriller to end his #Tokyo2020 campaign.
Stay tuned for more updates. #Cheer4India— SAIMedia (@Media_SAI) July 28, 2021
आज के इवेंट
बैडमिंटन (Badminton)
पीवी सिंधू महिला सिंगल्स ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलेंगी, सुबह 7 बजकर 30 मिनट से
बी. साई प्रणीत, पुरुष सिंगल्स ग्रुप स्टेज का मैच खेलेंगे, दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से
तीरंदाजी, इंडिविजुअल राउंड (Archery)
सुबह 7:31 से तरुणदीप राय, पुरुष राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगे
दोपहर 12:30 बजे से प्रवीण जाधव, पुरुष राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगे
दोपहर 2:14 बजे से दीपिका कुमारी, राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगे
रोइंग
सुबह 8 बजे से अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह, पुरूष डबल स्कल्स सेमीफाइनल ए/बी 2 मुकाबला होगा
सेलिंग
सुबह 8:35 बजे से केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49ईआर का मुकाबला
मुक्केबाजी
दोपहर 2:33 बजे से पूजा रानी, महिला 75 किग्रा वर्ग, राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगी