टोक्यो। Tokyo Olympics के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर नोटों की जमकर बारिश हो रही है। राज्य सरकार से लेकर विभिन्न खेल संघ और निजी क्षेत्र से नीरज पर जमकर पैसा बरस रहा है। साथ ही उन्हें बेहतरीन उपहार देने की भी होड़ लगी हुई है।
– हरियाणा सरकार ने सबसे पहले नीरज के लिए इनाम की घोषणा की। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज को 6 करोड़ रूपये पुरस्कार के रूप मे देने का एलान किया। इसके अलावा उन्हें क्लास 1 की नौकरी से भी नवाजा जाएगा।
Tokyo Olympics: माइंड गेम खेलते रहे वेट्टर, गोल्ड ले उड़े नीरज
– पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुताबिक नीरज का पंजाब से गहरा नाता है और उनके गोल्ड मेडल जीतने पर पूरे पंजाब को गर्व है। सीएम अमरिंदर सिंह ने नीरज को 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने का एलान किया।
– नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के बाद मणिपुर सरकार ने उन्हें एक करोड़ रुपये देने का एलान किया। नीरज को इनाम के तौर पर एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे इसका फैसला कैबिनेट मीटिंग में लिया गया।
भारत ने लंदन Olympics के रिकॉर्ड को तोड़ा, इस बार जीते सात पदक
– देश के जानें मानें उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को उपहार में अपनी अपकमिंग प्रीमियम SUV महिंद्रा XUV700 को देने की घोषणा की है। महिंद्रा ने कहा कि यह भारत के ‘गोल्डन एथलीट’ के लिए उनकी ओर से एक व्यक्तिगत उपहार होगा। उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट के लिए कार तैयार रखने के लिए अपनी कंपनी के दो अधिकारियों को निर्देश भी दिए। महिंद्रा ने ट्वीट किया, “हां, वास्तव में। यह मेरा व्यक्तिगत अधिकार और सम्मान होगा कि हम अपने गोल्डन एथलीट को एक XUV7OO उपहार में दें।
– भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी नीरज को एक करोड़ रुपये पुरस्कार के तौर पर देने का एलान किया है। इसके अलावा बीसीसीआई Tokyo Olympics में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीटों को भी पुरस्कृत करेगा। बोर्ड ने रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू और रवि दहिया को 50-50 लाख रुपये जबकि पीवी सिंधु और बजरंग पुनिया को कांस्य पदक जीतने के लिए 2-25 लाख रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की।
– आइपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने नीरज चोपड़ा को सम्मानित करने का फैसला किया है, क्योंकि भाला फेंकने वाले इस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता है। चेन्नई सुपर किंग्स ने नीरज चोपड़ा को इनाम के रूप में एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की।
– नीरज के Tokyo Olympics में स्वर्ण पदक जीतने के बाद इंडिगो ने उन्हें खास तोहफा दिया है। कंपनी ने नीरज को पूरे एक साल के लिए फ्री टिकट देने का एलान किया है। जेवलिन थ्रोअर नीरज के लिए यह स्कीम 8 अगस्त 2021 से लेकर 7 अगस्त 2022 तक लागू रहेगी।