नई दिल्ली। कोरोना के बीच टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) की आधिकारिक शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो गई है। हालांकि उद्घाटन समारोह शाम 4.30 बजे से है। इस बार ओलंपिक में करीब 11,238 खिलाड़ी 33 खेलों में 339 गोल्ड के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।
Corona : टॉस के बाद वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच निलंबित
आज तीन खिलाड़ी सहित 19 लोग कोरोना संक्रमित
Tokyo Olympics के दौरान शुक्रवार को तीन खिलाड़ियों सहित 19 लोगों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया। आयोजकों की ओर से जारी कोरोना अपडेट में बताया गया है कि खेल गांव में रहने वाले चेक गणराज्य के रोड साइकिलिस्ट मिशेल श्लेजेल सहित कुल तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके साथ ओलंपिक की तैयारी में जुटे 10 कर्मचारी, तीन पत्रकार और तीन ठेकेदार भी पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं अब तक 106 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 11 खिलाड़ी हैं।
Tokyo Olympics : उद्घाटन आज, ये खिलाड़ी थामेंगे तिरंगा
16 संक्रमित लोगों में तीन ठेकेदार और तीन मीडियाकर्मी
सूत्र के अनुसार, Olympics क्रेडेंशियल वाले शेष 16 लोगों में तीन ठेकेदार और मीडिया के तीन सदस्य भी शामिल हैं। तीन ओलंपियनों में से, एक ओलंपिक खेल गांव में रह रहा था। आयोजन निकाय ने कहा है कि दो चेक गणराज्य से थे और तीसरा एथलीट नीदरलैंड से था। 1 जुलाई से अब तक कुल 106 मामले टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सामने आ गए हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
Tokyo Olympics: पुरुषों के रैंकिंग राउंड में फीके रहे भारतीय तीरंदाज
इन एथलीटों को नहीं किया गया शामिल
आयोजन समिति के दैनिक मिलान में खेल से पहले ट्रेनिंग कैंप में कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने वाले एथलीटों और टीम के अधिकारियों को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। एथलीटों के गांव में पहला मामला पिछले शनिवार को सामने आया था। उस व्यक्ति को विदेशों से खेलों से संबद्ध व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। कोरोना पॉजिटिव के निकट संपर्क में आने वाले एथलीट उस समय तक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जब तक कि आयोजन शुरू होने के छह घंटे के भीतर उन्हें नेगेटिव नहीं पाया जाता।
दर्शकों के बिना होगा उद्घाटन समारोह
टोक्यो में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है, जो 22 अगस्त तक चलेगी, जिसमें 8 अगस्त को समाप्त होने वाले खेलों की पूरी अवधि शामिल होगी। नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन शो सहित लगभग सभी Olympics कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाएगा। वायरस के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर दर्शकों के बिना इस मेगा इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
ओलंपिक को स्थगित नहीं किया जाएगा
इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) और टोक्यो आयोजन कमिटी की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि Olympics को स्थगित नहीं किया जाएगा। IOC के अध्यक्ष थॉमस बैच कह चुके हैं कि ओलंपिक गेम सुपर स्प्रेडर इवेंट साबित नहीं होंगे।