Tokyo Olympics: अतानु दास 35वें, तरूणदीप राय 37वें और प्रवीण जाधव 31वें स्थान पर
टोक्यो। Tokyo Olympics: टोक्यो। पुरुष तीरंदाजी के व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में भारतीय तीरंदजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। स्टार आर्चर अतानु दास 35वें, तरूणदीप राय 37वें और प्रवीण जाधव 31वें स्थान पर रहे। अतानु दास के प्रदर्शन ने भारतीय समर्थकों को बड़ा झटका दिया था। हाल ही में कई बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने वाले अतानु से भारत को उम्मीद थी कि वे कम से कम टॉप 10 में तो शामिल होंगे ही। लेकिन आज रैंकिंग राउंड में अतानु प्रवीण जाधव से भी पीछे रह गए। जाधव रैंकिंग राउंड में 31वें स्थान पर रहे, जबकि अतानु को 35वें स्थान से संतोष करना पड़ा।
Stay tuned as Recurve Archers @ArcherAtanu, @tarundeepraii & @pravinarcher begin their #Tokyo2020 journey with Men’s Individual Ranking Round in a few minutes
Wish them luck! #Cheer4India @PMOIndia | @ianuragthakur | @NisithPramanik | @WeAreTeamIndia | @indian_archery
— SAIMedia (@Media_SAI) July 23, 2021
इससे पहले, आज से टोक्यो ओलंपिक की शुरूआत हो गई। पहले दिन भारत की तरफ से तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने अपनी चुनौती पेश की। शुरुआत अच्छी करने के बाद उनकी लय बिगड़ गई। जिसके बाद वह रैंकिंग राउंड की व्यक्तिगत स्पर्धा में नौवें स्थान रहीं। अब दीपिका का मुकाबला अगले राउंड में भूटान की कर्मा से होगा। दीपिका ने इस मुकाबले में आगाज बेहतर किया लेकिन जैसे-जैसे समय बीत वह अपने प्रतिद्विंदियों के खिलाफ पिछड़ती गईं।
India🇮🇳 begins its #Tokyo2020 journey with @ImDeepikaK finishing 9th with a score of 663 in the Women’s recurve archery ranking round.
South Korea’s 🇰🇷 An San created a new #Olympic record with a score of 680.
Send in your wishes for #TeamIndia with #Cheer4India pic.twitter.com/0QKAImz6YI
— SAIMedia (@Media_SAI) July 23, 2021
दीपिका कुमारी पहले छह निशानों के बाद आठवें स्थान पर रहीं। इस दौरान उनका स्कोरर 56 रहा। लेकिन दूसरे एंड के बाद पह 10 स्थान पर खिसक गईं। इसके बाद 18वें शॉट के बाद दीपिका ने 10वें स्थान बरकार रखा। लेकिन इसके बाद वह लगातार पिछड़ती गईं और पहला हॉफ खत्म होने तक वह 14वें स्थान पर थीं।
Tokyo Olympics: रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं दीपिका कुमारी, भूटान की कर्मा से अगला मुकाबला
रैंकिंग राउंड की बात की जाए तो कोरिया की एन सैन ने ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया। वह 680 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं। इतना ही नहीं सैन विश्व रिकॉर्ड बनाने से 12 पॉइंट्स से चूक गईं। इससे पहले ओलंपिक रिकॉर्ड यूक्रेन की लीना हेरासिमेको के नाम था जिन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक के दौरान 673 का स्कोर बनाया था।