Swimmer श्रीहरी नटराज ने भी किया Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई

0
1057
Srihari Nataraj becomes the 2nd Indian swimmer to qualify for Tokyo Olympics
Image Credit: Twitter

नई दिल्ली। श्रीहरी नटराज Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई करने वाले भारत के दूसरे तैराक बन गए हैं। नटराज ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक के लिए जरूरी ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन हांसिल कर लिया था। इटली के रोम में आयोजित सेटेकोली स्विम मीट में नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक ट्रायल में 53.77 सैकंड का समय दर्ज किया था। जबकि ओलंपिक का क्वालिफिकेशन मार्क 53.85 सैकंड का था। स्विमिंग की अंतर्राष्ट्रीय संस्था फीना ने नटराज के इस प्रदर्शन पर फैसला लेते हुए उन्हें ओलंपिक के लिए क्वालिफाई घोषित कर दिया है।

श्रीहरि नटराज (Srihari Nataraj) दूसरे ही भारतीय तैराक हैं जिन्होंने ओलिंपिक का ‘A’ मार्क हासिल किया है। एक दिन पहले ही साजन प्रकाश ने यह कमाल किया था। नटराज के रविवार के प्रदर्शन ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने टाइम ट्रायल्स में यह कमाल किया। लेकिन टाइम ट्रायल्स में खिलाड़ी एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा नहीं करते हैं बल्कि अपनी टाइमिंग बेहतर करने की कोशिश करते हैं। बेंगलुरु के रहने वाले नटराज को आयोजकों ने ओलिंपिक क्वालिफिकेशन के आखिरी दिन टाइम ट्रायल की परमिशन दी थी।

Wimbledon 2021: पहले ही दौर में हारते-हारते बचे फेडरर, क्या कायम रहेगा जलवा?

इससे पहले मंगलवार को अनुभवी चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया और भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई कर लिया। यह दूसरा मौका है जबकि अदिति ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। सीमा पूनिया ने राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 63.70 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता ।

Euro Cup 2020: इंग्लैंड ने उतारी जर्मनी की खुमारी, 2-0 से हराया

सैतीस वर्ष की पूनिया ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था । उन्होंने 63.50 मीटर का Tokyo Olympics क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ, मंगलवार को इंटरनेशनल गोल्फ फेडरेशन ने ओलिंपिक के लिए महिला खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी की। जिसमें अदिति अशोक का भी नाम शामिल था। इससे पहले पिछले हफ्ते पुरुषों की जारी सूची में अनिर्बान लाहिरी ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर गए थे। लाहिरी सूची में 60 वें स्थान हैं। टोक्यो ओलिंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here