टोक्यो से पहले Shooting World Cup में शूटर्स का निराशाजनक प्रदर्शन

0
909

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक से पहले क्रोएशिया में चल रहे शूटिंग वर्ल्डकप (Shooting World Cup) में शूटर्स के निराशाजनक प्रदर्शन से ओलिंपिक में मेडल जीतने की उम्मीदों को धक्का लगा है। केवल 10 मीटर एयर पिस्टल में ही सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक जीता है। वहीं मनु भाकर, इलावेनिल वलारिवन, अभिषेक शर्मा कोई मेडल नहीं जीत पाए।

ENG vs SL: श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

सौरभ फाइलन में महज 220 पॉइंट की जुटा पाए  

Shooting World Cup में सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल में 581 के स्कोर के साथ क्वॉलिफाई करने के बाद फाइनल में 220 पॉइंट ही अर्जित कर पाए। वहीं अभिषेक वर्मा 179.3 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने भी क्वॉलिफाइंग में 581 का स्कोर किया था। महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल में टोक्यो में मेडल की उम्मीद मनु सातवें स्थान पर रहीं। वे फाइनल में 137.3 स्कोर ही कर पाई। जबकि इलावेनिल 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह नहीं बना पाई। वहीं पुरुषों में एश्वर्यप्रताप सिंह सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने फाइनल में 143.9 ही स्कोर किया। जबकि दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार क्वॉलिफाइंग राउंड से आगे नहीं बढ़ सके। दीपक क्वॉलिफाइंग राउंड में 14वें और पंवार 25वें स्थान पर रहे।

Tokyo Olympic में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनेंगी सानिया मिर्जा

अपूर्वी चंदेला, अंजुम का निराशाजनक प्रदर्शन

Shooting World Cup में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल का भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जिसकी वजह से वह फाइनल में जगह बनाने में सफल नहीं हो सकी। हालांकि इस इवेंट में शामिल तीनों भारतीय महिला शूटरों में अपूर्वी का स्कोर बेहतर रहा। वह क्वॉलिफाइंग राउंड में 624.2 के स्कोर के साथ 24वें स्थान पर रही। जबकि अंजुम ने 622.3 अकों के साथ 42वां स्थान हासिल किया। वहीं इलावेनिल 621.2 स्कोर कर पाईं।

मुल्तान सुल्तान्स ने पहली बार जीता PSL का खिताब

ओलिंपिक में 19 मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे भारतीय शूटर
भारत को टोक्यो ओलिंपिक में सबसे ज्यादा उम्मीद निशानेबाजों से है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार देश के 15 शूटर्स ने कोटा हासिल किया है। चीन के बाद भारत एशिया में सबसे ज्यादा कोटा हासिल करने वाला देश है। चीन के पास 25 कोटा है। इनके अलावा पिस्टल और राइफल के मिक्स्ड इवेंट में भारत की 2-2 टीमों को एंट्री मिलेगी। ऐसे में भारत के शूटर 19 मेडल के लिए ओलिंपिक में दावेदारी पेश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here