नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित Tokyo Paralympics में भारत का तिरंगा लहराकर लौटे पैरा एथलीटों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पैरालंपिक खिलाड़ियों से मिलना चाहते हैं, जिसके लिए एक मीटिंग आयोजित की है। आज यानी 9 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी पैरा एथलीटों से मिलने वाले हैं, जिन्होंने टोक्यो में पैरालंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है।
IOC ने उत्तर कोरिया पर लगाया बैन, जानिए वजह
Tokyo Paralympics एथलीटों का पीएम मोदी ने बढ़ाया था मनोबल
गौरतलब है कि पीएम मोदी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से भी मिल चुके हैं और अपने वादे के अनुसार उन्होंने किसी के साथ चूरम तो किसी के साथ आइसक्रीम का लुत्फ उठाया था। बता दें कि ओलंपिक की तरह पैरालंपिक खिलाड़ियों का भी मनोबल पीएम मोदी ने समय-समय पर बढ़ाया था और जिन खिलाड़ियों ने पदक जीते थे, उनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात भी की थी।
Sports Award: टोक्यो ओलंपिक-पैरालंपिक चैंपियन बनेंगे खेल रत्न, पदक विजेता होंगे सम्मानित !!
आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे जिलाधिकारी
Tokyo Paralympics में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले DM सुहास एलवाई और जेवर निवासी प्रवीण कुमार गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सभी पैरालंपिक खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री ने आमंत्रित किया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बैडमिंटन के एकल वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है। वहीं, प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। दोनों पदक विजेताओं का तीन दिनों से शहर में स्वागत के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले से पैरालंपिक में तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीते। वरुण भाटी ने भी ऊंची कूद स्पर्धा में दमखम दिखाया था, लेकिन पदक नहीं जीत पाए थे।