नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर पर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाग लेने वाले सभी भारतीय एथलीटों से मिलेंगे। इस कार्यक्रम के लिए सभी एथलीटों को स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है। Tokyo Olympics में भारत से 129 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
24 Olympics में भारत जीते 28 पदक, इस बार अब तक जीते दो मेडल
शुभकामनाओं के साथ भेजा था Tokyo Olympic
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tokyo Olympics के लिए रवानगी से पहले भी वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी थी। अब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलेंगे और बात करेंगे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री आवास भी जाएंगे।
India vs England: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
Tokyo Olympics भारत ने अब तक जीते 2 मेडल
Tokyo Olympics में भारत के नाम अब तक दो मेडल दर्ज हुए हैं। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने रजत और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कांस्य मेडल जीता है। बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का कर लिया है। इनके अलावा पुरुष और महिला हॉकी टीम दोनों ही मेडल के काफी करीब है। पुरुष टीम सेमीफाइनल में हार गई है और अब कांस्य पदत के लिए खेलेगी। वहीं, महिला टीम को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना करना है।
IPL 2021 के लिए इंग्लैंड सहित सभी देशों के क्रिकेटर रहेंगे उपलब्ध !!
अभी इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद
भारत को अभी कुश्ती और एथलेटिक्स में भी मेडल मिलने की आशा है। कुश्ती में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार हैं। वहीं, एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में मेडल हासिल करने में कामयाब हो सकते हैं।
ओलंपिक इतिहास में भारत ने जीते कुल 28 मेडल
Olympics के इतिहास में भारत ने अब तक 24 ओलंपिक में हिस्सा लिया है और अब तक कुल 28 पदक जीते हैं। इनमें नौ गोल्ड, 7 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।