पीएम मोदी Tokyo Olympics में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को करेंगे संबोधित

0
724

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आगाज 23 जुलाई से होगा और इसका समापन 8 अगस्त को होगा। एक बार फिर से दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए कई भारतीय खिलाड़ी भी तैयार हैं और वो अपना दमखम टोक्यो में दिखाएंगे। Tokyo Olympics के लिए भारत के 120 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है और इनसे पूरे देश को मे़डल की उम्मीद रहेगी।

ICC के CEO का पद अब ये शख्स संभालेगा

खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे पीएम मोदी 

अब इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें संबोधित करने का फैसला किया है। पीएम मोदी Tokyo Olympics जाने वाले खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे। पीएम मोदी के संबोधन के तीन दिन के बाद यानी 17 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होगा।

ENG vs PAK: इंग्लैंड की B टीम ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे पीएम मोदी 

भारत सरकार के जनभागीदारी मंच MyGovIndia ने इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी Tokyo Olympics में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके बातचीत करेंगे। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक किया जाएगा।

Wimbledon 2021: एश्ले बार्टी और कैरोलिना प्लिस्कोवा के बीच होगी खिताबी जंग 

दर्शकों की गैरमौजूदगी में आयोजित होंगे Olympics

इस बार कोरोना महामारी के कारण Tokyo Olympics दर्शकों की गैरमौजूदगी में किया जाएगा। जापान में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए वहां के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने टोक्यो में आपातकाल लगाने का फैसला किया है। इससे जाहिर है कि अब ओलंपिक खेलों का आयोजन आपातकाल के बीच होगा और उसमें दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। जापान के पीएम सुगा ने कहा कि टोक्यो शहर में 12 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक आपातकाल लागू रहेगा। पहले ही मैदान पर विदेशी दर्शकों के जाने पर रोक लगाने का फैसला ले लिया गया था, लेकिन अब आपातकाल लागू होने के बाद टोक्यो के लोगों के भी मैदान पर जाकर ओलंपिक खेलों को देखने की संभावना समाप्त हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here