Tokyo Olympics के खेल गांव में खिलाड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं

0
802
Players will get these facilities in the sports village of Tokyo Olympics

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से एक साल के विलंब के बाद 23 जुलाई से शुरू होने वाला टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) किसी अन्य ओलंपिक की तरह नहीं होगा, लेकिन इसका खेल गांव विशेष होगा। इसमें कुछ ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो पहले किसी ओलंपिक खेलों में देखने को नहीं मिली होंगी।

WTC Final Live: भारत पहली पारी में 217 पर ऑलआउट, न्यूजीलैंड की संभलकर शुरूआत

  • Tokyo Olympics : फीवर क्लिनिक बनाए गए

टोक्यो बे में फैले विशाल गांव में इस बार फीवर क्लिनिक बनाए गए हैं। यह अलग-अलग कमरों का परिसर है। यहीं पर कोरोना के संदिग्ध खिलाड़ियों और स्टाफ का पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। निश्चित रूप से यह ऐसी जगह है जहां कोई खिलाड़ी या अधिकारी जाना नहीं चाहेगा। खेल गांव में विशाल डाइनिंग हाल, फिटनेस सेंटर और एक विशेष कैजुअल डाइनिंग क्षेत्र है। जहां पर जापान के मशहूर लजीज पकवान परोसे जाएंगे, जिसमें ओकोनोमियाकी से लेकर चावल से गोल-गोल गेंदनुमा बना पकवान और टेपानायाकी शामिल हैं।

WTC Final Live: तीसरे दिन भी खराब रोशनी और बारिश की संभावना

रोज होगा स्वास्थ्य परीक्षण

खेल गांव में खिलाड़ियों का रोज स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और गांव में जांच में कोई भी गड़बड़ी खिलाडि़यों या स्टाफ में मिली तो डा. तेतसुया मियामोटो के पास पहुंचा देगी। जो Tokyo Olympics आयोजन समिति के चिकित्सा विभाग के सीनियर निदेशक हैं। डा. मियामोटो ने रविवार को कहा, “अगर कोई कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसे यहां लाया जाएगा। उस व्यक्ति के कई परीक्षण किए जाएंगे। यदि उसे कोई लक्षण नहीं हैं या फिर मामूली लक्षण हैं तो उसे गांव के बाहर क्वारैंटाइन होटल में रखा जाएगा। जो गंभीर मामले होंगे, उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा।”

Euro Cup 2020: पुर्तगाल ने खाए दो आत्मघाती गोल, जर्मनी ने 4-2 से धोया

13 जुलाई को खोला जाएगा खेल गांव 

खेल गांव बहुत बड़ा है और टोक्यो बे में नवनिíमत अपार्टमेंट ब्लाक हैं जिन्हें Tokyo Olympics और पैरालंपिक खेलों के खत्म होने के बाद बेच दिया जाएगा। खेल गांव अधिकारिक रूप से ओलंपिक शुरू होने से महज 10 दिन पहले 13 जुलाई को खोला जाएगा।

मास्क पहनना अनिवार्य होगा 

खिलाड़ियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा, भले ही उनका टीकाकरण हो चुका है और उन्हें बार-बार शारीरिक दूरी, हाथ धोने और कमरों को खुला रखने की सलाह की जाएगी। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) कह चुकी है कि खेल गांव में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का पूर्ण टीकाकरण होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here