नई दिल्ली। टोक्यों ओलंपिक में 87.58 मीटर भाला फेंककर भारत को एक मात्र स्वर्ण पदक दिलाने वाले भारतीय एथलीट नीरज चौपड़ा (Neeraj Chopra) एक फिर पाकिस्तान में छा गए हैं। पाकिस्तान के खेल प्रेमियों ने नीरज को असली हीरो बताया है। ओलंपिक में जेविलिन थ्रो फाइनल से पहले नीरज को अपना जेवलिन नहीं मिल रहा था। बाद में वह पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के हाथों में मिला।
Tokyo Paralympics: सेमीफाइनल में पहुंची Bhavina Patel, रचा इतिहास
इसीलिए पाकिस्तान में छाए Neeraj Chopra
सोशल मीडिया पर नीरज के कई फैंस अरशद पर यह आरोप लगाने लगे कि वे Neeraj Chopra के जेवलिन के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि वे नीरज को परेशान करना चाहते थे। इस पर नीरज ने ट्वीट कर लोगों से कहा कि वे बिना नियम जाने किसी पर निशाना न साधें। उन्होंने कहा कि अरशद ने कुछ भी गलत नहीं किया था।
Ind vs Eng Live: रोहित और राहुल क्रीज पर, भारत 333 रनों से पीछे
यह कहा था नीरज ने
इंटरव्यू में Neeraj Chopra ने कहा था, ‘मैं फाइनल की शुरुआत से पहले अपना भाला खोज रहा था, लेकिन तभी मैंने देखा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम मेरे भाले के साथ घूम रहे हैं। मैंने अरशद से कहा कि भाई यह मेरा भाला है। मुझे दे दो ताकि मैं थ्रो कर सकूं।
Tokyo Paralympics: रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर तीरंदाज राकेश, फाइनल में पहुंचे
वीडियो जारी कर किया था अरशद का बचाव
Neeraj Chopra ने ट्वीट किया था कि मेरी आप सभी से विनती है की मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। खेल हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है।’ नीरज ने ट्वीट में वीडियो भी शेयर किया था।
असली हीरो हैं Neeraj Chopra
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन न्यूज’ के स्पोर्ट्स हेड अब्दुल गफ्फार ने ट्वीट किया, “नीरज इस वीडियो के लिए आपका शुक्रिया, आप असली चैम्पियन हैं। यही वजह है कि अरशद नदीम आपकी इतनी कद्र करते हैं और आपका सम्मान उन्हें मिलता है। पाकिस्तान के मल्टी मीडिया जर्नलिस्ट शिराज हुसैन ने लिखा, “प्यार और सम्मान।’ पाकिस्तान के आम खेल प्रेमियों ने भी नीरज की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने नीरज को खेल भावना का सम्मान करने वाला असली हीरो बताया।