Novak Djokovic ने Tokyo Olympics में भाग लेने का किया ऐलान 

0
988

नई दिल्ली। हाल ही में अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भाग लेने का ऐलान किया है। जोकोविक ने अपना छठा विम्बलडन जीतने के बाद कहा था कि उनके भाग लेने की संभावना कम है। हालांकि अब दुनिया ने नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविक ने ओलंपिक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।

T20 World Cup 2021: भारत-पाक सुपरहिट मुकाबले का फैसला आज

…तो ‘गोल्डन स्लैम’ पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे Djokovic

यदि Novak Djokovic टोक्यो ओलिंपिक और US ओपन जीत लेते हैं तो वह टेनिस का ‘गोल्डन स्लैम’ पूरा करने वाले पहले और अब तक इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने इस साल के हुए तीनों ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाया है। दूसरी ओर रोजर फेडरर, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स पहले ही Tokyo Olympics में भाग नहीं लेने की घोषणा कर चुके हैं।

IND vs SL: टीम इंडिया ने किया फ्लड लाइट्स में अभ्यास

सेरेना ने Olympics में अब तक जीते चार पदक

सेरेना विलियम्स ने विम्बलडन के दौरान वीडियो कांफ्रेंस में बताया था कि वह Olympics में भाग नहीं लेंगी। हालांकि, उन्होंने इसकी वजह का उल्लेख नहीं किया था। सेरेना ने अमेरिका के लिए ओलंपिक खेलों में चार मेडल जीते हैं, जिसमें 2012 लंदन ओलंपिक में सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्ग का स्वर्ण पदक शामिल है। वह 2000 में सिडनी और 2008 में बीजिंग ओलंपिक में डबल्स में गोल्ड जीत चुकी हैं। उन्होंने युगल वर्ग के सभी गोल्ड मेडल अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स के साथ जीते हैं। 2016 रियो ओलिंपिक में सेरेना तीसरे दौर में बाहर हो गई थीं।

Tokyo Olympics: खेल गांव में शान से लहराया तिरंगा, अब टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार

फेडरर इस वजह से नहीं खेलेंगे Tokyo Olympics

रोजर फेडरर ने घु़टने की चोट के कारण Tokyo Olympics 2020 से हटने का फैसला किया है। फेडरर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि विम्बलडन के दौरान उन्हें फिर से घुटने में दर्द का अहसास हुआ। जिसकी वजह से उन्हें टोक्यो से हटने का फैसला करना पड़ा है। उन्होंने कहा, “मैं ओलंपिक में भाग नहीं लेने से निराश हूं।” बता दें कि 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर को हाल ही में खेले गए विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में ह्यूबर्ट हर्काज से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

नडाल ने ओलंपिक में जीते चार स्वर्ण पदक 
20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन में हार के बाद ही ओलंपिक और विम्बलडन में भाग नहीं लेने की घोषणा कर दी थी। हालांकि नडाल 2008 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here