नई दिल्ली। ओलंपिक खेलों में मेडल हासिल करना हर एथलीट का सपना होता है। और यदि कोई एथलीट ओलंपिक में मेडल तो हासिल कर ले लेकिन कुछ समय बाद ही उसे नीलाम कर दे तो सुनने में बड़ा अजीब लगता है। लेकिन हाल ही में ऐसी ही घटना सामने आई है। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिल्वर मेडल हासिल करने वाली एक महिला एथलीट ने उसे कुछ दिन बाद नीलाम कर दिया। महिला एथलीट ने यह पदक जैवलिन थ्रो में जीता था हालांकि उनका मेडल नीलाम करने का फैसला हैरान करने वाला जरूर है लेकिन इसके पीछे का कारण दिल को छू जाने वाला है।
Ind vs Eng : तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत की जल्द होगी घोषित
आठ माह के बच्चे के इलाज के लिए नीलाम किया मेडल
कैंसर से उबरने के बाद पोलैंड की जैवलिन थ्रोअर मारिया आंद्रेजक ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया, लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर उन्होंने अपने इस पहले ओलंपिक मेडल को नीलाम कर दिया। मारिया ने एक बच्चे के इलाज के खातिर फंड जुटाने के लिए ओलंपिक मेडल को ऑनलाइन नीलाम कर दिया है। इससे उन्होंने बड़ी धनराशि जुटाई, जो पोलैंड के 8 महीने के बच्चे मिलोश्क मलीसा के इलाज में खर्च की जाएगी।
अंडर 19 क्रिकेटर्स के लिए BCCI का ये बड़ा ऐलान
मेडल से करीब डेढ़ करोड़ रुपए जुटाए
रिपोर्ट्स के अनुसार, मिलोश्क को दिल की गंभीर बीमारी है और उसका इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में हो सकता है। बच्चे के इलाज में करीब 2.86 करोड़ रुपए की जरूरत है। ऐसे में इसके लिए फंडरेजर चलाया जा रहा है। जब इस बात की जानकारी मारिया को हुई तो उन्होंने बिना देर किए इस मुहिम को मदद करने का निर्णय ले लिया। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि इसके लिए अपनी ओर से मदद के तौर पर Olympics मेडल नीलाम कर रही हूं। उनके मेडल की ऑनलाइन करीब 92.85 लाख रुपए की बोली लगाई गई। मारिया ने बोली के साथ ही अपनी ओर से मेडल को दान कर दिया, जिससे करीब डेढ़ करोड़ रुपए जुटाए जा सके।
Junior World Wrestling Championship: रविंदर ने जीती चांदी, भारत को 6 पदक
कंपनी ने मारिया को वापस लौटा दिया
मारिया ने कहा कि ‘मेडल केवल एक वस्तु है, लेकिन यह दूसरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इस सिल्वर मेडल को एक कोठरी में जमा करने की बजाय इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए मैंने बीमार बच्चे की मदद के लिए इसे नीलाम करने का निर्णय किया।’ विशेष बात यह है कि राशि जुटाने के बाद बोली जीतने वाली कंपनी ने मारिया को उनका Olympics मेडल वापस लौटा दिया।