नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में भारत की स्टार मुक्केबाज Mary Kom को शिकस्त झेलनी पड़ी। गुरुवार को हुए मैरीकॉम के इस मैच के रिजल्ट पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
Tokyo Olympics: #Badminton.. शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में सिंधू
हम इस पर रिव्यू नहीं कर सकते- किरण रिजिजू
Mary Kom ने जजों के फैसले पर प्रश्न चिह्न लगाया है, ऐसे में प्रश्न उठ रहा है कि क्या भारत इस मैच के परिणाम को लेकर कोई अपील कर सकता है। देश के पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस मामले को लेकर कहा कि हमारे पास ओलंपिक के फैसले पर रिव्यू अपील दाखिल करने का रास्ता नहीं है। मैंने फैडरेशन के सदस्यों से बात की है, लेकिन हम इस पर रिव्यू नहीं कर सकते हैं। किरण रिजिजू ने कहा कि मैरीकॉम को निराश नहीं होना चाहिए, वह हम सभी के लिए स्टार मक्केबाज है। वह टेक्निकल प्वाइंट में हारीं हैं, लेकिन वो घर आएंगी तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार है।
Tokyo Olympics: #Athletics… दुती चंद ने किया निराश, 100 मीटर इवेंट में रहीं 7वें स्थान पर
Olympics के फैसलों पर हम कमेंट नहीं कर सकते
Tokyo Olympics में मुक्केबाजी के इस मैच के रिजल्ट को लेकर मौजूदा खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओलंपिक के फैसलों पर हम कमेंट नहीं कर सकते हैं। Mary Kom ने शानदार खेल दिखाया और वो हमारे लिए विजेता ही हैं। अनुराग ठाकुर ने इससे पहले बीते दिन भी ट्वीट कर मैरीकॉम की प्रशंसा की थी।
IPL 2021: मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने R Vinay Kumar
मैरीकॉम ने रिजल्ट पर खड़े किए थे सवाल
गौरतलब है कि गुरुवार को हुए इस मैच में मैरीकॉम 3-2 से बाउट हार गई थी। मैरीकॉम के अनुसार, जब मैच खत्म हुआ तो उन्हें लगा वह जीत गई हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वह हार गई हैं। मैरीकॉम ने कहा कि उऩ्हें जजों के निर्णय पर विश्वास नहीं हो रहा है।
लोगों ने Mary Kom को किया सलाम
भारत की सुपरस्टार मुक्केबाज Mary Kom गुरुवार को कोलंबियाई खिलाड़ी इंग्रिट वालेंसिया से प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई थीं और Tokyo Olympics से बाहर हो गई थीं। हार के बावजूद सोशल मीडिया पर लोगों मैरीकॉम को सलाम किया है। माना जा रहा है कि मैरीकॉम का ये आखिरी ओलंपिक था।
Mary Kom ने ट्वीट कर मांगी सफाई
भारत की स्टार बॉक्सर Mary Kom को सिर्फ जजों के फैसलें पर ही शिकायत नहीं थी बल्कि मैच शुरू होने से ठीक पहले उनकी रिंग ड्रेस भी बदलवाने पर भी शिकायत थी। मैरीकॉम ने ट्वीट कर इस मामले पर सफाई मांगी है।