नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के शुरू होने में दो महीने से कम समय शेष है। इस समय जापान कोरोना महामारी की चौथी लहर के चपेट में है। इस दौरान एक शोध संस्थान ने अनुमान लगाया है कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक और पैरालिंपिक को यदि कैंसिल किया जाता है तो इस स्थिति में जापान को लगभग 1.81 ट्रिलियन येन (17 बिलियन डॉलर) का खर्च आएगा। क्योडो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, नोमुरा रिसर्च इंस्टीट्यूट ने चेतावनी दी है कि अगर नए सिरे से आपातकाल की घोषणा की जाती है तो इससे भी बड़ा आर्थिक नुकसान होगा।
T20 World Cup से पहले ये भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे एक भी T20 मैच
सैन्य मेडिकल स्टाफ भेजने को तैयार
नोमुरा रिसर्च इंस्टीट्यूट के कार्यकारी अर्थशास्त्री ताकाहिदे किउची ने कहा, “यहां तक कहा कि यदि खेल कैंसिल कर दिए जाते हैं, तो भी आर्थिक नुकसान आपातकाल की स्थिति से कम होगा।” उधर, इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि IOC कोरोना महामारी स्थिति से निपटने के लिए टोक्यो ओलंपिक में मेडिकल स्टाफ भेजने को तैयार है। वहीं, जापान भी अपने सैन्य मेडिकल स्टाफ का उपयोग करने के लिए तैयार है।
World Cup Super League की अंकतालिका में बांग्लादेश की टीम टॉप पर
एथलीटों के गांव के 80 प्रतिशत लोगों को लगाया जाएगा टीका
जापान और IOC के समन्वय आयोग के बीच तीन दिवसीय आभासी बैठक की शुरुआत में उन्होंने कहा, ” IOC ने आयोजन समिति को अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों की मांग की है। चिकित्सा संचालन और कोविड -19 प्रतिवाद के सख्त कार्यान्वयन का समर्थन करने के लिए।” स्थिति पर और प्रकाश डालते हुए IOC प्रमुख ने कहा था कि उन्हें आशा है कि खेलों के दौरान एथलीटों के गांव के 80 प्रतिशत से अधिक निवासियों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा।
Cricket :साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज रद्द, IPL से होगी T20 विश्व कप की तैयारी
उद्घाटन समारोह केवल 65 दिन दूर
उन्होंने कहा है, “हमें इन सुरक्षित और संरक्षित ओलंपिक खेलों के आयोजन पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि उद्घाटन समारोह केवल 65 दिन दूर है।” इससे पहले क्योडो न्यूज के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि 59.7 फीसदी लोग खेलों को रद देखना चाहते हैं। द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सर्वेक्षण में पाया गया कि 87.7 प्रतिशत उत्तरदाताओं को चिंता है कि विदेशों से एथलीटों और स्टाफ सदस्यों के आने से कोरोना वायरस फैलने की आशंका है।