Tokyo Olympic में जाने वाले पांच एथलीट CORONA संक्रमित

0
611
Advertisement

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए क्वालीफाई कर चुके पैदल चाल के एथलीट केटी इरफान सहित ट्रैक एवं फील्ड के पांच एथलीट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये एथलीट अभी भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के बेंगलुरु स्थित उत्कृष्टता केंद्र में हैं। एथलीटों की कोरोना जांच पिछले शुक्रवार को की गई थी और इसमें संक्रमित पाए जाने वाले खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन किया गया है।

Indian women’s cricket: रमेश पवार बने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच

संक्रमित खिलाड़ियों को अन्य से अलग रखा गया

साई के एक सूत्र ने कहा, ‘पिछले शुक्रवार को की गई जांच में कम से कम पांच शीर्ष एथलीटों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। इन खिलाडि़यों को दूसरों से अलग रखा गया है।’ इस सूत्र ने कहा कि एक अन्य पैदल चाल खिलाड़ी भी जांच में पॉजिटिव है, लेकिन उसके नाम की पुष्टि नहीं की जा सकी।

युजवेंद्रा चहल के माता-पिता CORONA संक्रमित 

संक्रमितों में चार पुरुष एवं एक महिला खिलाड़ी शामिल 

SAI के सूत्र ने कहा, ‘चार पुरुष खिलाड़ी और एक महिला खिलाड़ी के अलावा सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। महिला खिलाड़ी अपने घर से केंद्र आई थी। खिलाडि़यों की जांच छह मई को की गई और सात मई को उसकी रिपोर्ट मिली। इन सभी ने 29 अप्रैल को कोराना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली थी। एक पुरुष खिलाड़ी और एक महिला खिलाड़ी का वैक्सीनेशन नहीं किया गया था। उनकी जांच 10 मई को की गई और आज उसकी रिपोर्ट आएगी। ‘

Cricket: टिम पेन ने किया ऐलान, कब छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी

हॉकी टीम जांच में आई नेगेटिव 

यह पता चला है कि महिला पैदल चाल एथलीटों में कोई भी जांच में संक्रमित नहीं मिला है। जापान के नोमी में एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप के 20 किमी के आयोजन में 31 साल के इरफान ने चौथे स्थान पर रहने के बाद 2019 में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। साई के सूत्र ने कहा कि एक खिलाड़ी को छोड़कर इस केंद्र में अभ्यास कर रही पूरी हॉकी टीम जांच में नेगेटिव आई है। उन्होंने खिलाड़ी का नाम लिए बिना कहा, ‘इस खिलाड़ी की आज फिर से जांच की जाएगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here