नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) आयोजन समिति ने उद्घाटन समारोह से पहले इन खेलों के निदेशक को बर्खास्त कर दिया गया है। क्योंकि 1998 में एक कॉमेडी शो में सर्वनाश (होलोकास्ट) को लेकर मजाक किया था। आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो ने कहा कि उद्घाटन समारोह के निदेशक केंतारो कोबायाशी को पद से हटा दिया गया है। उन्होंने एक बार अपने एक शो में सर्वनाश को लेकर अभद्र मजाक किया था।
Tokyo Olympics: रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं दीपिका कुमारी, भूटान की कर्मा से अगला मुकाबला
असुविधा के लिए अध्य़क्ष ने कहा हम क्षमा प्रार्थी है।
Tokyo Olympics आयोजन समिति के अध्यक्ष होशमिमोतो ने कहा, “हमें पता चला कि कोबायाशी ने अपने एक शो में ऐतिहासिक त्रासदी का उल्लेख मजाक के संदर्भ में किया था। उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले हुई इस असुविधा के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं।” Tokyo Olympics के उद्घाटन समारोह के निदेशक केंतारो कोबायाशी को आखिरी समय पर खेलों के इस महाकुंभ से हटाया गया है।
Team India को एक और झटका, वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर
एक संगीतकार को भी समिति हटा चुकी है।
कोरोना महामारी के कारण एक साल के अंतराल के बाद आयोजित हो रहे Tokyo Olympics का उद्घाटन समारोह आज होगा। उद्घाटन समारोह से एक सप्ताह पहले एक संगीतकार की भी छुट्टी आयोजकों ने कर दी थी, क्योंकि इस संगीतकार ने अतीत में अपने सहयोगियों को प्रताड़ित करने के बारे में एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कुछ बातें कही थीं।
श्रीलंका की टीम पर ICC ने ठोका जुर्माना, जानिए वजह
Tokyo Olympics से हटा गिनी
अफ्रीकी देश गिनी ने कोरोना वायरस के फिर से फैलने की वजह से Tokyo Olympics से हटने का फैसला किया है। खेल मंत्री सानोयूसी बंटामा सो ने बुधवार को गिनी ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए पत्र में यह घोषणा की, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस और इसके वैरिएंट को जिम्मेदार ठहराया। सानोयूसी ने कहा, ‘कोविड-19 वैरिएंट के फैलने से सरकार ने गिनी की टोक्यो में 32वें ओलंपिक में हिस्सेदारी रद करने का फैसला किया, जो गिनी के खिलाडि़यों के स्वास्थ्य को देखते हुए किया गया।’