Tokyo Olympics से पहले टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं एथलीट नीरज

1413
Advertisement

नई दिल्ली। Tokyo Olympics की तैयारियों में जुटे भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा प्रैक्टिस के साथ-साथ वह टोक्यो ओलंपिक के पहले कुछ प्रतियोगिताओं में खेलना चाहते हैं। ताकि वह ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। नीरज ने कहा कि चोट और कोरोना महामारी के कारण मेरे पिछले दो साल खराब हो गए। टोक्यो में पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे नीरज ने कहा कि वह ओलंपिक से पहले कुछ प्रतियोगिताओं में खेलने को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Cricket: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का CORONA से निधन

टूर्नामेंट में खेलने की जरूरत 

एथलीट नीरज ने कहा, ‘मैं  प्रैक्टिस में अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा हूं। मैं वैसा ही अभ्यास कर रहा हूं जैसे पहले किया करता था। प्रैक्टिस अच्छी चल रही है लेकिन मुझे प्रतियोगिताओं में खेलने की आवश्यकता है और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। मैंने टॉप्स और साई से बात की और वे भी अपनी ओर से अच्छे प्रयास कर रहे हैं। यदि कुछ होता है तो मुझे प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि पिछले दो वर्षो से मैं इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में नहीं खेल पाया हूं।’

IPL 2021: इस सप्ताह के अंत तक इंग्लैंड जा सकते हैं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रैक्टिस ही पर्याप्त नहीं 

नीरज ने कहा, ‘मुझे इन चीजों की सख्त जरूरत है। मेरा 2019 का साल चोट के कारण बर्बाद हुआ और अब 2020 और 2021 कोविड-19 के कारण खराब हो गया। ‘ चोपड़ा ने बातचीत के दौरान प्रतिस्पर्धा पर जोर दिया और कहा कि ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए अभ्यास ही पर्याप्त नहीं होता है।

BCCI का फैसला, इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों की घर पर ही होगी CORONA जांच

मुझे ओलंपिक खेलने का अनुभव नहीं 

उन्होंने कहा, ‘यदि हम प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेते हैं तो फिर अभ्यास का क्या फायदा। हम पिछले साल से अभ्यास कर रहे हैं लेकिन हमें इंटरनेशनल प्रतियोगिताएं चाहिए। यदि हम ओलंपिक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन के बारे में सोचते हैं तो हमें उन एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की भी जरूरत होती है। मुझे ओलंपिक में खेलने का अनुभव नहीं है।’

Share this…

Leave a Reply