अर्जुन और अरविंद ने Tokyo Olympics के लिए किया क्वालीफाई 

0
702
Advertisement

नई दिल्ली। अर्जुन जाट और अरविंद सिंह ने टोक्यो ओलपिंक (Tokyo Olympics) में नौकायान पुरुष युगल स्पर्धा के लिए क्वालिफाई कर लिया है। एशिया ओशिनिया कॉन्टिनेंटल रेगाटा इवेंट में यह जोड़ी दूसरे स्थान पर रही थी। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इससे पहले, चार भारतीय नाविकों ने ओमान में मुसना ओपन चैंपियनशिप के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।

जानिए, IPL बायो बबल में कैसे हुई कोरोना की एंट्री, कहां हो सकते हैं बाकी मैच

पहली बार भारत ओलंपिक में 3 नौकायन कार्यक्रमों में करेगा प्रतिनिधित्व

यह पहला अवसर है, जब भारत ओलंपिक में तीन नौकायन कार्यक्रमों में प्रतिनिधित्व करेगा। नेथरा कुमनन (लेजर रेडियल क्लास) पहली भारतीय महिला नाविक बन गई, जिसने पहले स्थान हासिल करके बाद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। वह ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली 10वीं और सीधे प्रवेश पाने वाली पहली नाविक हैं।

ICC World Test Championship: आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

…ताकि ओलंपिक को सुरक्षित बनाय जा सके

इस बीच, ओलंपिक को सुरक्षित बनाने की योजना अन्तर्गत, इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने गुरुवार को फाइजर और बायोएनटेक के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने का ऐलान किया है। इसके तहत कोरोना महामारी से बचाव के लिए फाइजर और बायोएनटेक इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को वैक्सीन दान करेंगे। राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां (NOC) अपनी स्थानीय सरकारों के साथ प्रत्येक देश के टीकाकरण दिशानिर्देशों और स्थानीय नियमों के अनुसार स्थानीय वितरण के समन्वय के लिए काम करेंगी।

Football : चेल्सी का फाइनल में मैचेस्टर सिटी से होगा सामना

खेल प्रतिभागियों को टीका लग जाने की उम्मीद

IOC और अंतरराष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (IPC) जापान में ओलंपिक में भाग लेने आने से पहले एथलीटों, अधिकारियों और खेलों के हितधारकों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी सहायता के लिए एनओसी और राष्ट्रीय पैरालंपिक समितियों (NPCs) के साथ काम कर रहे हैं। आयोजकों के अनुसार एनओसी और एनपीसी की प्रतिक्रिया के आधार पर यह आशा की जा रही है कि जापान पहुंचने से पहले अधिकांश खेल प्रतिभागियों को टीका लग गया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here