नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों में सोमवार को कोरोना के 16 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस तरह से खेलों से जुड़े कुल मामलों की संख्या 148 हो गई है। आयोजकों ने कोविड-19 की अपनी दैनिक जानकारी में बताया कि तीन खिलाड़ियों, चार ठेकेदारों, एक कर्मचारी तथा खेलों से संबंधित आठ अन्य व्यक्तियों का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है।
Gulabi Nagari Cricket League : सात रन से जीता जयपुर रॉयल्स इलेवन
तीनों खिलाड़ी खेल गांव में नहीं रह रहे
Tokyo Olympics खेलों में जिन तीन खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, वे खेल गांव में नहीं रह रहे थे। खेल गांव खुलने के बाद से वहां अब तक 16 मामले पाए गए हैं। खेलों से संबंधित एक व्यक्ति और एक ठेकेदार जापान के निवासी हैं। तीनों खिलाड़ियों और खेलों से संबंधित सात व्यक्तियों को 14 दिन के अनिवार्य क्वारैंटाइन पर भेज दिया गया है।
TOkyo olympics: #Tennis… मेदवेदेव के सामने टूटी सुमित नागल की चुनौती
इन देशों के खिलाड़ी मिले कोरोना संक्रमित
टोक्यो पहुंचने के बाद जिन देशों के खिलाड़ियों को कोरोना से संक्रमित पाया गया, उनमें चेक गणराज्य, अमेरिका, चिली, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल हैं। चेक गणराज्य के चार खिलाड़ियों का टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके कारण उसे बीच वॉलीबाल और रोड साइकिलिंग से हटना पड़ा था।
Tokyo Olympics: #Fencing…हार कर भी इतिहास रच गईं Bhavani Devi
दक्षिण कोरिया से हारकर भारतीय मेंस आर्चरी टीम बाहर
अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय मेंस आर्चरी टीम सोमवार को टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार दक्षिण कोरिया से हारकर टोक्यो ओलंपिक खेलों से बाहर हो गई। भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान को 6-2 से हराकर दिन की अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उनका सामना नंबर एक कोरिया से था जिससे उसे 0-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा।













































































