दुर्घटना में घायल Tiger Woods की हालत गंभीर

0
533
Tiger Woods seriously injured in car crash, condition is critical Latest Sports News in Hindi

नई दिल्ली। महान गोल्फर Tiger Woods का अमेरिका के लॉस एंजिल्स में मंगलवार को एक्सीडेंट हो गया। सुबह-सुबह हुई इस सड़क दुर्घटना में वुड्स को गंभीर चोटें आई और वे घायल हो गए।  इसके बाद उनको पास के ही अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। हालत गंभीर बताई जा रही है।

जी साथियान बने Table Tennis के नए राष्ट्रीय चैंपियन

एयरबैग की वजह से बच गई जान 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरबैग की वजह से Tiger Woods  की जान बच पाई है। गोल्फ सुपरस्टार की एसयूवी के एयरबैग सही समय पर खुल गए थे, जिसके कारण उनको ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में मंगलवार सुबह 7.12 बजे रॉबिंग हिल्स एस्टेट्स और रैंचो पालोस वेरिड्स के पास टाइगर वुड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस कार दुर्घटना में वुड्स के पैर में चोटें आई हैं. वह अभी भी सर्जरी करा रहे हैं।’

UEFA अंडर 19 यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप रद्द

स्पीड में थी कार, डिवाइडर से टकराई कार  

जानकारी के मुताबिक, गोल्फर Tiger Woods गाड़ी अकेले चला रहे थे। वुड्स की गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी, इसी दौरान उनकी कार सड़क के बीच के डिवाइडर से टकरा गई और कार ने नियंत्रण खो दिया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वुड्स को कार से निकाला तो वह बुरी तरह जख्मी थे।

IPL की तर्ज पर अब होगी Global Chess league

Tiger Woods ने अब तक जीती 15 गोल्फ चैंपियनशिप

Tiger Woods विश्व के प्रमुख गोल्फरों में से गिन जाते हैं। उन्होंने अब तक 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीती हैं। साथ ही Tiger Woods 683 सप्ताह तक नंबर एक रैंकिंग पर रह चुके हैं। दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर खिलाड़ी रह चुके वुड्स ने एक अनुमान के मुताबिक 2010 में अपनी जीत और विज्ञापनों से 9 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाए थे। कई गोल्फ रिकॉर्ड्स उनके नाम है। यही नहीं उन्हें 2021 में वर्ल्ड गोल्फ ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here