WTT Contender Lasko Tournament: मनिका और अर्चना ने युगल खिताब पर किया कब्जा 

0
273

नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अर्चना गिरीश कामथ के साथ मिलकर डब्ल्यूटीटी कंटेडर लास्को टूर्नामेंट (WTT Contender Lasko Tournament) का युगल खिताब अपने नाम कर लिया। दुनिया की 36वें नंबर की मनिका-अर्चना की जोड़ी ने फाइनल में 23वें नंबर की प्यूर्टो रिको की मेलिनी डियाज और एड्रियाना डियाज की जोड़ी को 11-3, 11-8, 12-10 से परास्त कर दिया।

T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के ये हैं प्रमुख कारण 

मनिका-अर्चना की जोड़ी का यह पहला बड़ा खिताब 

मनिका-अर्चना का यह जोड़ी के रूप में पहला बड़ा खिताब है। हालांकि मनिका को एकल के सेमीफाइनल में चीन की वांग यिदी के हाथों 2-4 से हार मिली। मनिका-अर्चना ने सेमीफाइनल में चीन की लियु वीशान और वांग यिदी की जोड़ी को 3-2 शिकस्त दी थी।

T20 World Cup 2022 के लिए भारत सहित इन 8 टीमों ने सीधे किया क्वालिफाई

WTT Contender: मनिका बत्रा ने महिला एकल में जीता कांस्य

लास्को में खेले जा रहे डब्ल्यूटीटी कंटेंडर (WTT Contender) टूर्नामेंट में भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला सिंगल्स में कांस्य पदक जीत लिया। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्हें चीन की वैंग यिडी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ने मनिका को 2-4 से हराया। टोक्यो ओलंपिक के बाद विवादों में रहीं मनिका का यह पहला खिताब है।

T20 World Cup में पाकिस्तान टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड, इन दिग्गज टीमों को पछाड़ा

जोकोविच ने जीता रिकॉर्ड 37वां मास्टर्स 1000 खिताब

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कॅरिअर का 37वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतकर राफेल नडाल (36) को पीछे छोड़ दिया। जोकोविच ने दो घंटे 15 मिनट तक चले पेरिस मास्टर्स के फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव को 4-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया। इसके साथ ही जोकोविच ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के फाइनल में मेदवेदेव के हाथों मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here