Australian Open 2021:आइसोलेनशन में मौजूद महिला खिलाड़ियों के लिए WTA टूर्नामेंट

0
627
Advertisement

WTA ने Australian Open से पहले नए टूर्नामेंट का किया ऐलान

नई दिल्ली। Australian Open 2021 के लिए मेलबर्न पहुंचने के बाद कड़े आइसोलेशन में रह रहीं महिला खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। आस्टेलिया ओपन से पहले पर्याप्त अभ्यास का मौका नहीं मिल पाने से परेशान इन खिलाड़ियों के लिए महिला टेनिस संघ (WTA) ने एक नया टूर्नामेंट आयोजित करने का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट में सिर्फ वो ही महिला खिलाड़ी खेल पाएंगी, जिन्हें 14 दिन आइसोलेशन में रहने के कारण अभ्यास का मौका नहीं मिल पा रहा था। टूर्नामेंट का आयोजन 3 से 7 फरवरी तक किया जाएगा।

दरअसल, Australian Open खेलने के लिए मेलबर्न पहुंचे खिलाड़ियों और अन्य लोगों में कुछ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण 72 खिलाड़ियों को कड़े आइसोलेनशन में रखा गया है। इन्हें अपने कमरों से भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इस कारण दो ATP पुरूष वर्ग के टूर्नामेंट्स को भी एक दिन आगे खिसकाया गया है। इनमें से पहला टूर्नामेंट अब 1 फरवरी से शुरू होगा। इस सख्त आइसोलेशन के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास का भी मौका नहीं मिल पा रहा है। कई खिलाड़ियों ने तो सोशल मीडिया पर बकायदा अपनी परेशानियां भी साझा कीं और अभ्यास की छूट देने की मांग भी की थी।

जिन महिला खिलाड़ियों को सख्त आइसोलेशन में रखा गया है, उनमें पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका और एंजलिक कर्बर के साथ 2019 की अमेरिकी ओपन चैंपियन बियांका आंद्रिस्कू भी शामिल हैं। यही कारण है कि अब इन महिला खिलाड़ियों की मदद के लिए WTA आगे आया है। और उसने उन महिला खिलाड़ियों के लिए अलग से टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया है, जो सख्त आइसोलेशन के कारण अभ्यास नहीं कर पा रही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपन के निदेशक क्रेग टिले ने कहा है कि सख्त आइसोलेशन में रह रहे खिलाड़ियों के लिए यह काफी चुनौतीभरा समय है। हम WTA और एटीपी के साथ मिलकर इन खिलाड़ियों की मदद के लिए वो सब करन रहे हैं, जो कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here