दोहा। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्लोवेनिया की एंडरेजा क्लेपाच की जोड़ी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके कतर ओपन (WTA Qatar Open) के सेमीफाइनल में पहुंच गई। सानिया और क्लेपाच ने चौथी वरीयता प्राप्त अन्ना ब्लिंकोवा और गैब्रियला डाबरोवस्की को 6-2, 6-0 से हराया। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा से होगा जिन्होंने नीदरलैंड की किकि बर्टेंस और लेसले पी केरखोव को 4-6, 6-4, 13-11 से मात दी।
Boxam International Tournament : सेमीफाइनल में पहुंचीं मैरीकॉम
इससे पहले, भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी Sania Mirza ने WTA सर्किट में जीत के साथ शानदार वापसी की है। सानिया ने WTA Qatar Open में स्लोवाकिया की अपनी जोड़ीदार आंद्रेजा क्लेपैक के साथ मिलकर नादिया किचेनोक और ल्युडमाइला किचेनोक की यूक्रेन की जोड़ी को शिकस्त दी और कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत और स्लोवेनिया की जोड़ी ने सोमवार रात WTA 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में नादिया और ल्युडमाइला की जोड़ी को 6-4, 6-7, 10-5 से मात दी।
Swiss Badminton Open : किदांबी-सौरभ जीते, प्रणॉय हारे
Sania Mirza का 12 महीने में यह पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला था। वह पिछली बार फरवरी 2020 में दोहा ओपन में ही खेली थीं, जिसके बाद कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में टेनिस टूर्नामेंट्स स्थगित कर दिए गए थे। सानिया खुद भी इस साल जनवरी में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरी हैं।
- RCA के नए स्टेडियम का खाका तैयार, इंदौर की फर्म ने दिया प्रेजेंटेशन
- ICC T20 Ranking: केएल राहुल का दबदबा कायम, विराट एक पायदान ऊपर
2017 के बाद से कोर्ट पर लौट रहीं सानिया का यह पहला टूर्नामेंट है। सानिया बेटे को जन्म देने के बाद से कोर्ट से दूर थीं। सानिया मैटरनिटी लीव के बाद जब प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटी थीं, तो उन्होंने नादिया के साथ ही जोड़ी बनाई थी और पिछले साल जनवरी में होबार्ट ओपन का खिताब जीता था।