WTA Finals: एनेट कोंटावित ने प्लिस्कोवा को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

0
348
Advertisement

नई दिल्ली। दुनिया की आठवें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी इस्टोनिया की एनेट कोंटावित मैक्सिको के ग्वादलजारा में खेली जा रही डब्ल्यूटीए फाइनल्स (WTA Finals) के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली हैं। उन्होंने विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में शिकस्त दी। कोंटावित ने इस मैच में प्लिस्कोवा को 6-4,6-0 से हराया। वह डब्ल्यूटीए के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी हैं। यह कोंटावित की प्लिस्कोवा के खिलाफ चार मैचों में पहली जीत है।

Ind vs Pak क्रिकेट सीरीज को लेकर ICC ने दिया बड़ा अपडेट 

यूं चला मुकाबला 

विश्व के आठवें नंबर की खिलाड़ी कोंटावित राउंड-रॉबिन स्टेज मैच में हावी रहीं और तीसरे गेम में तीन ब्रेक पॉइंट बचाकर प्लिस्कोवा की सर्विस तोड़ी। तीसरी वरीयता प्राप्त चेक रिपब्लिक की प्लिस्कोवा को दूसरे सेट में पैर जमाने में सफलता नहीं मिली, क्योंकि कोंटावित ने सिर्फ एक अंक गंवाया जबकि प्लिस्कोवा को अपनी दूसरी सर्विस के लिए संघर्ष करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले सेट में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन अनुभवी प्लिस्कोवा इस्टोनियाई खिलाड़ी से पार नहीं पा सकीं। एनेट कोंटावित ने पहला सेट 6-4 के अंतर से अपने नाम किय। इसके बाद कोंटावित ने दूसरे सेट प्लिस्कोवा को टिकने नहीं दिया। कोंटावित दूसरा सेट 6-0 से जीतने में सफल रहीं।

T20 WC AUS vs NZ: फाइनल मैच के लिए अंपायर्स का हो गया ऐलान, भारत ने नितिन मेनन भी शामिल

दो समूहों में बाटें गए खिलाड़ी

WTA Finals में भाग ले रहीं महिला टेनिस खिलाड़ियों को दो समूहों में बांटा गया है जिनमें चार-चार खिलाड़ी शामिल हैं। प्रत्येक खिलाड़ी को तीन मैच खेलने का अवसर मिलेगा। इस दौरान ग्रुप मे शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को सेमीफाइनल में प्रवेश दिया जाएगा।

AUS vs NZ: जानिए टी-20 के नए चैंपियन को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े

बीते 30 मैचों में से कोंटावित ने जीते 28 मैच 

एनेट कोंटावित ने बीते बुधवार को विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा को हराया था। अब ग्रप में उनके शीर्ष दो में रहने की गांरटी है। वह अपने टेनिस करियर में लगातार 11 मैच जीत चुकी हैं। यह साल कोंटावित के लिए सफलताओं से भरा रहा है। इस वर्ष उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए हैं। वह बीते 30 मैचों में से 28 में जीत हासिल कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here