World Table Tennis: पायस और प्रियेश ने जीते खिताब

0
562
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन ने लड़कों के अंडर-17 वर्ग में लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया। पायस ने ट्यूनिस में  (World Table Tennis) युवा कंटेंडर फाइनल में बेल्जियम के टॉम क्लॉसेट को 3-1 (7-11, 11-4, 11-4, 15-13) से शिकस्त दी।

Tokyo Paralympics कांस्य पदक विजेता शरद एम्स में भर्ती, अब हालत में सुधार

पायस ने दिखाया शानदार खेल

दिल्ली के पायस ने पिछले सप्ताह ओटोसेक (स्लोवेनिया) में ट्रॉफी जीती थी। पायस ने सेमीफाइनल में हमवतन प्रियेश राज सुरेश को 16-14, 11-8, 11-8 से परास्त किया था। तमिलनाडु के प्रियेश को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। अंकुर भट्टाचार्जी  को भी सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

BCCI ने मैच फीस बढ़ाई, घरेलू क्रिकेटर्स की हुई चांदी

प्रियेश ने अंकुर को दी मात 

World Table Tennis में महाराष्ट्र के दीपित पटेल को भी अंतिम चार में बेल्जियम के एड्रियन रसनफोसे से 3-11, 4-11, 7-11 से हार का सामना करन पड़ा। प्रियेश लड़कों के अंडर-15 वर्ग में हमवतन अंकुर को 3-1 (11-8, 15-13, 11-13, 11-9) से मात देकर चैंपियन बने।

जयपुर को मिली दो इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी, RCA की AGM आज

आमिर अस्सिद ने जीता गोल्ड 

World Table Tennis में लड़कों के अंडर-11 वर्ग में विश्रुत रामकृष्णन ने स्थानीय खिलाड़ी आमिर अस्सिद 11-4, 11-3, 11-7 को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here