Wimbledon 2021: 18वीं बार विंबलडन के चौथे दौर में Roger Federer

0
645
wimbledon roger federer beats cameron norrie reaches fourth round live updates.jpg
Advertisement

विंबलडन। आठ बार के Wimbledon चैंपियन स्विस दिग्गज रोजर फेडरर (Roger Federer) ने शनिवार को ब्रिटेन के कैमरोन नोरी को चार सेटों में कड़े मुकाबले में 6-4, 6-4, 5-7, 6-4 से हराकर रिकॉर्ड 18वीं बार विंबलडन के चौथे दौर में प्रवेश किया। चोट से उबरकर वापसी कर रहे 20 बार के ग्रैंडसलैम सिंगल्स चैंपियन फेडरर सेंटर कोर्ट पर मिली इस जीत के साथ अपनी फिटनेस का भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे।

छठी वरीय Roger Federer ने अपने पसंदीदा कोर्ट पर ब्रिटेन के नंबर दो खिलाड़ी नोरी को हराने के लिए दो घंटे 34 मिनट का समय लिया और कुछ चौंकाने वाले शाट भी खेले। हालांकि, यह एकतरफा मुकाबला नहीं था, क्योंकि 25 साल के नोरी ने तीसरे सेट में 5-5 से बराबरी के बाद फेडरर की सर्विस को तोड़कर यह सेट 7-5 से अपने नाम किया, लेकिन चौथे सेट को फेडरर ने जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। फेडरर का अगला मुकाबला इटली के 23वीं वरीय लोरेंजो सोनेगो से होगा।

Tokyo Olympics: भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल इस दिन होगा रवाना

तीसरी बार इटली के दो खिलाड़ी अंतिम-16 में 

अन्य मैचों में इटली के ही लोरेंजो सोनेगा ने जेम्स डकवर्थ को 6-3, 6-4, 6-4 से एक घंटा और 47 मिनट में हराया। Wimbledon के इतिहास में यह तीसरी बार है जब इटली के दो खिलाड़ी अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहे हैं। इससे पहले 1949 में गिवोनी कुसेली और रोलांडो डेल बोलो जबकि 1955 में निकोला और गुइसेपे मेरलो पहुंचे थे

UEFA Euro 2020: सेमीफाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और डेनमार्क

 गाफ चौथे दौर में

अमेरिका की 17 वर्षीय कोको गाफ ने काजा जुवान पर 6-3, 6-3 से जीत दर्ज कर Wimbledon के चौथे दौर में प्रवेश किया। गाफ 2019 में भी यहां तक का सफर तय करने में सफल रही थीं। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए 21 विनर लगाए और पांच बार सर्विस तोड़ी। अब गाफ का सामना सोमवार को पूर्व विंबलडन चैंपियन एंजलिक कर्बर से होगा। ड्रा में अब कर्बर एकमात्र पूर्व महिला चैंपियन बची हैं। कर्बर ने बारिश की वजह से हुए विलंब के बाद तीसरे दौर के मुकाबले में वापसी करते हुए एलिकसांद्रा सासनोविक को 2-6, 6-0, 6-1 से मात दी। सासनोविक ने पहले दौर में सेरेना विलियम्स के चोट के कारण हटने से दूसरे दौर में प्रवेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here