Wimbledon: ऐतिहासिक जीत के साथ सेमीफाइनल में जोकोविच, अब विश्व नं. वन सिनर से होगा मुकाबला

620
Wimbledon Novak Djokovic secured his place in semi-final, latest sports update
Advertisement

लंदन। Wimbledon: टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक संख्या है। 38 वर्षीय सर्बियन खिलाड़ी ने बुधवार को विंबलडन के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने इटली के 22वीं वरीयता प्राप्त युवा खिलाड़ी फ्लेवियो कोबोली को 6-7 (6/8), 6-2, 7-5, 6-4 से हराकर करियर में रिकॉर्ड 14वीं बार विंबलडन के अंतिम चार में प्रवेश किया। यह जीत जोकोविच को उनके ऐतिहासिक 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब के और करीब ले आई है।

कोबोली ने दी जोकोविच को कड़ी टक्कर

Wimbledon के इस मैच की शुरुआत में जोकोविच को युवा कोबोली ने कड़ी चुनौती दी। लेकिन, अनुभव और रणनीति के दम पर सर्बियन खिलाड़ी ने मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया। मैच के बाद जोकोविच ने कोर्ट पर कहा कि 38 साल की उम्र में विंबलडन के अंतिम चरण में पहुंचना उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। मुकाबले के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब जोकोविच स्लिप होकर गिर पड़े और सभी दर्शकों की सांसें थम गईं, लेकिन उन्होंने तुरंत खड़े होकर चोट की आशंका को खारिज कर दिया।

जोकोविच ने सबसे ज्यादा बार सेमीफाइनल में पहुंचने का बनाया रिकॉर्ड

Wimbledon 2022: रिकॉर्ड 84वीं जीत के साथ नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में

इस जीत के साथ जोकोविच ने पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा बार Wimbledon के सेमीफाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने आठ बार के चैंपियन रोजर फेडरर को पीछे छोड़ते हुए 14वीं बार यह मुकाम हासिल किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर का 52वां ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल भी खेलना तय कर लिया है, जो पुरुष टेनिस में एक और सर्वकालिक रिकॉर्ड है। जोकोविच अब मात्र दो जीत दूर हैं टेनिस इतिहास में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट को पीछे छोडऩे से, जिनके नाम 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।

Wimbledon 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में, अब कार्लोस अल्काराज से होगा सामना

अब विश्व नं. यानिक सिनर से होगा मुकाबला

अब सेमीफाइनल में उनका सामना वर्ल्ड नंबर वन यानिक सिनर से होगा। सिनर ने दिन के पहले मुकाबले में अमेरिका के 10वीं वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन को 7-6 (7/2), 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। सिनर की सेहत को लेकर पहले शंका जताई जा रही थी, जब सोमवार को चौथे दौर में वह ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ मैच के दौरान गिर गए थे और दो सेट से पीछे चल रहे थे। लेकिन दिमित्रोव के पेक्टोरल मसल में खिंचाव आने के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा और सिनर को अगला मौका मिला। Wimbledon सेमीफाइनल से पहले उन्होंने बाजू पर प्रोटेक्टिव स्लीव पहनकर अभ्यास किया और कहा कि उनकी चोट में काफी सुधार है।

https://fitsportsindia.com/sports/tennis/french-open-2025-novak-djokovic-jannik-sinner-enters-4th-round-latest-sports-update/

Share this…