Wimbledon चैम्पियन बने यानिक सिनर, फाइनल में अल्काराज को दी करारी मात

701
Wimbledon jannik sinner beat carlos alcaraz to become 1st time champion, latest sports update
Advertisement

लंदन। Wimbledon 2025 में मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में स्पेनिश प्लेयर कार्लोस अल्काराज और इतालवी प्लेयर यानिक सिनर आमने-सामने थे। इस मैच में यानिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। यह सिनर के करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। सिनर विंबलडन मेंस सिंगल का फाइनल जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने। वहीं कार्लोस अल्काराज को पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ दूसरे वरीय अल्कराज का लगातार 24 मैचों की जीत का सिलसिला खत्म हो गया है।

पहला सेट हारने के बाद सिनर ने की जबरदस्त वापसी

Wimbledon फाइनल मैच की बात करें तो मैच की शुरुआत में अल्काराज ने पहला सेट 6-4 से जीतकर अपना दबदबा बनाया, लेकिन सिनर ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और बाकी के तीन सेट्स में शानदार खेल दिखाते हुए अल्काराज को पीछे छोड़ दिया। यानिक सिनर ने लगातार तीन गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया। ये उनके करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम है।

सिनर ने लिया फ्रेंच ओपन का बदला

23 साल के सिनर 1968 के बाद से सेंटर कोर्ट पर ट्रॉफी उठाने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में अल्काराज ने पांच घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में सिनर के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। उस फाइनल में उन्होंने आखिरी चरण में बाजी मारी थी, लेकिन Wimbledon के फाइनल मैच में वह ऐसा करने में नाकाम रहे।

नरेश शर्मा बने राजस्थान कोर्फबॉल संघ के अध्यक्ष

सेमीफाइनल में सिनर और अल्काराज ने किया था शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि शुक्रवार को खेले गए Wimbledon के पहले सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज ने टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर लगातार तीसरी बार विंबलडन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं सिनर ने नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से मात देकर पहली बार फाइनल का टिकट हासिल किया था। अल्काराज के पास आज अपने करियर का छठा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के मौका था, लेकिन वह फाइनल में सिनर के हाथों मात खा गए।

Share this…