Wimbledon 2025 : सिनियाकोवा-वरबीक ने जीता मिश्रित युगल खिताब, फाइनल में स्टेफनी-सैलिसबरी को शिकस्त

365
Wimbledon 2025 Katerina Siniakova-Sem Verbeek won mixed doubles title, Latest sports Update
Advertisement

लंदन। Wimbledon 2025 : कैटरीना सिनियाकोवा और सेम वरबीक की जोड़ी ने Wimbledon का मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने लुइसा स्टेफनी और जो सैलिसबरी को 7-6(3), 7-6(3) से शिकस्त दी। चेक गणराज्य की 10 बार की ग्रैंड स्लैम महिला युगल चैंपियन सिनियाकोवा ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में पहले मैच प्वाइंट पर ही करारा शॉट जमाकर खिताब अपनी झोली में डाला।

वरबीक का पहला ग्रैंड स्लैम

सेम वरबीक का Wimbledon 2025 पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने अपने पिता के लिए जन्मदिन का गीत गाकर दर्शकों के साथ जश्न मनाया। सिनियाकोवा दो बार की ओलंपिक चैंपियन भी हैं। उन्होंने पिछले साल पेरिस ओलंपिक खेलों में टॉमस मचाक के साथ मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2021 के तोक्यो ओलंपिक खेलों में बारबोरा क्रेजिकोवा के साथ मिलकर महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता था। सिनियाकोवा ने जो 10 महिला युगल खिताब जीते हैं उनमें से सात क्रेजिकोवा के साथ, दो टेलर टाउनसेंड के साथ और एक पिछले साल के फ्रेंच ओपन में कोको गॉफ के साथ हासिल किए।

IND vs ENG: आज जो रूट 99 से करेंगे दिन की शुरूआत, ऐसा पहले भी 17 बार हो चुका; लेकिन पूरे हुए इतने ही शतक

महिला एकल में एनिसिमोवा ने सबालेंका को हराया

इससे पहले 13वीं वरीयता प्राप्त अमांडा एनिसिमोवा ने Wimbledon में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज आर्यना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर उलटफेर करते हुए अपने करियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उनकी भिड़ंत इगा स्वियातेक से होगी। पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्वियातेक ने बेलिंडा बेनसिच को 6-2, 6-0 से हराकर पहली बार ऑल इंग्लैंड क्लब में फाइनल में जगह बनाई। इस तरह लगातार आठवीं बार विंबलडन को नई महिला चैंपियन मिलेगी।

Share this…