लंदन। Wimbledon 2023 के मेंस सिंगल्स में आज अब-तक का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। राउंड-16 में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को अमेरिका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स ने 3-6, 7(7)-6(4), 3-6, 6-4 और 6-4 से हराकर बाहर कर दिया है। इसी हार के साथ सितसिपास का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है। वहीं, सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने राउंड-16 में पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज़ को 7(8)-6(6), 7(8)-6(6), 5-7 और 6-4 से हराकर क्वाटरफाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके अलावा रूस कि डेनियल मेदवेदव ने चेक गणराज्य के जिरी लेहेका के खिलाफ वॉकओवर में 6-4 और 6-2 से जीत हासिल कर क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया।
SL(W) vs NZ(W): New Zealand ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा, कीवियों ने 2-0 से कब्जाई सीरीज
रोमांचक मैच में यूबैंक्स ने पलटा पासा
Wimbledon 2023 के मेंस सिंगल्स में आज अमेरिका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स जबरदस्त लय में नजर आए। शुरुआत से ही आक्रामक शैली में खेल रहे क्रिस्टोफर ने विश्व नंबर-5 स्टेफानोस सितसिपास को कड़ी टक्कर दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच चली बेहद रोमांचक जंग में क्रिस्टोफर ने सितसिपास को 3-6, 7(7)-6(4), 3-6, 6-4 और 6-4 से हराकर पहली बार क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया है। अब क्वाटरफाइनल में उनका सामना रूस के डेनियल मेदवेदव से होगा।
IND W vs BAN W: हरमनप्रीत कौर बन गई नम्बर 1, रोहित शर्मा-विराट कोहली को भी पछाड़ा
Wimbledon 2023 सांसे रोक देने वाले इस मैच के पहले सेट में सितसिपास से 3-6 से हारने के बाद दूसरे सेट में क्रिस्टोफर ने शानदार पलटवार किया तथा सितसिपास को 7(7)-6(4) से हराया। पूरे नियंत्रण में नजर आ रहे सितसिपास ने तीसरे सेट में एक बार फिर क्रिस्टोफर को 3-6 से हराकर मैच में अपनी पकड़ बना ली थी। लेकिन, चौथे और अंतिम सेट में क्रिस्टोफर ने सितसिपास के ऊपर जबरदस्त पलटवार करते हुए मैच को जीत लिया।
रिकॉर्ड 14वीं बार क्वाटरफाइनल में नोवाक
Wimbledon 2023 के मेंस सिंगल्स में विश्व नंबर-2 नोवाक जोकोविच क्वाटरफाइनल में प्रवेश करने के बाद अपने 24वें ग्रांड स्लैम खिताब के और पास आ गए है। विंबलडन कर्फ्यू में फंसे इस मैच में जोकोविच ने पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज़ को 7(8)-6(6), 7(8)-6(6), 5-7 और 6-4 से हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार टूर्नामेंट के क्वाटरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
Ashes 2023: तीसरे टेस्ट में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, बेन स्टोक्स ने ध्वस्त किया धोनी का कीर्तिमान
एकतरफा मुकाबले में पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज़ ने जोकाविच को अच्छी टक्कर दी। शुरुआती दो सेट हराने के बाद ह्यूबर्ट ने तीसरे सेट में जोकोविच को 7-5 से हराकर वापसी करनी चाही थी। लेकिन, चौथे सेट में विश्व नंबर-2 ने 6-4 से जीत हासिल कर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। नोवाक अब अपने क्वाटरफाइनल मुकाबले में रूस के एंड्री रुबलेव से टक्कर लेते नजर आएंगे।