लंदन। Wimbledon 2023: विंबलडन अब धीरे-धीरे अपने आखिरी राउंड के मुकाबलों तक पहुंच चुका है। वहीं भारत के स्टार डबल्स खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की छठी वरीय जोड़ी ने कड़े मुकाबले में नीदरलैंड के डेविड पेल और अमेरिका के रेसी स्टेडलर की जोड़ी को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
BAN vs AFG: आखिरी मैच में Bangladesh ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, शोरिफुल ने झटके 4 विकेट
तीन सेट तक चले मुकाबले में मिली जीत
बोपन्ना और एबडेन की छठी वरीय जोड़ी ने Wimbledon 2023 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेल और स्टेडलर की गैरवरीय जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 से हराया। क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और एबडेन की भिड़ंत टेलोन ग्रीक्सपूअर और बार्ट स्टीवन्स की नीदरलैंड की जोड़ी से होगी जिन्होंने दूसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को सीधे सेट में 7-5, 6-4 से हराया।
IND(W) vs BAN(W): आखिरी ओवर में जीती Team India, बांग्लादेश को 8 रन से हराया, शेफाली ने झटके 3 विकेट
स्वितोलिना ने भी हासिल की जीत
एलिना स्वितोलिना ने मंगलवार को टॉप रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक को 7-5, 6-7 (5), 6-2 से हराकर Wimbledon 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। यूक्रेन की 28 वर्षीय स्वितोलिना ने पिछले साल अक्टूबर में बेटी को जन्म दिया था और उन्होंने इस साल अप्रैल में डब्ल्यूटीए टूर में वापसी की थी। फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें विंबलडन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था।
TNPL 2023: दो ओवर में जीत के चाहिए थे 37 रन, इस जोड़ी ने एक ही ओवर में ठोक दिए 33; जड़े 5 छक्के
पेगुला अब तक ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचीं
पेगुला 2022 से 2023 तक चारों ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच, विंबलडन और यूएस ओपन केक्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहती थीं। पिछले 10 में से पांच टूर्नामेंटों में भी उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन उनका सफर एक बार फिर अंतिम-8 से आगे नहीं बढ़ सका। Wimbledon 2023 में मार्केटा ने अपनी दमदार सर्विस के दम पर मैच में अपना दबदबा बनाकर रखा। उन्होंने पूरे मैच में सात एस लगाए, जबकि पहली सर्विस पर उनके 67 प्रतिशत अंक आए।