लंदन। Wimbledon 2023: शीर्ष वरीय स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने डेनमार्क के होल्गर रूने को सीधे सेटों में 7-6 (3), 6-4, 6-4 से हराकर विंबलडन के पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रूने उनके बचपन के दोस्त हैं। दोनों साथ में युगल भी खेले हैं। वहीं, तीसरी वरीय रूस के दानिल मेदवेदेव ने भी विंबलडन के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाई। उन्होंने पहली बार खेल रहे अमेरिका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स को पांच सेटों के संघर्ष में 6-4, 1-6, 4-6, 7-6, (4) 6-1 से हराया।
Wimbledon 2023: रुबलेव को हराकर 12वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविच, फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी
रोहन बोपन्ना और एबडन की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंची
43 वर्ष के रोहन बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यु एबडन के साथ Wimbledon 2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के टैलन ग्रीक्सपूर और बार्ट स्टीवेंस को 6-7 (3), 7-5, 6-2 से हराया। बोपन्ना पुरुष युगल में 2013, 15 के बाद तीसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उनकी सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय इंग्लैंड के निक स्कूप्स्की और नीदरलैंड के वेस्ली कूलहाफ से भिड़ंत होगी। दोनों ने उरुग्वे के एरियल बेहर और चेक रिपब्लिक के एडम पावलासेक को 4-6, 6-2, 6-3 से हराया।
Wimbledon 2023: रोहन बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी का कमाल, पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
एरिना सबालेंका का शानदार प्रदर्शन जारी, सेमीफाइनल में एंट्री
स्टार महिला खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने एक बार फिर अपने कमाल के प्रदर्शन के दम पर Wimbledon 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। एरिना सबालेंका ने मेडिसन कीज के खिलाफ सीधे सेट में जीत के साथ लगातार दूसरी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई। बेलारूस की दूसरी वरीय सबालेंका 2021 में भी सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि 2022 में उन्हें प्रतिबंधित किया गया था।
IND vs WI: अश्विन का रिकॉर्ड ‘पंजा’, वेस्टइंडीज 150 पर ढेर; भारत 80/0
शीर्ष वरीय स्कूप्स्की-कूलहाफ की जोड़ी अंतिम-4 में
इंग्लैंड के निक स्कूप्स्की और नीदरलैंड के वेस्ली कूलहाफ की शीर्ष वरीय जोड़ी पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई। दोनों ने उरुग्वे के एरियल बेहर और चेक रिपब्लिक के एडम पावलासेक को 4-6, 6-2, 6-3 से पराजित किया। वहीं Wimbledon 2023 में महिला युगल के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म सैंडर्स और बेल्जियम एलिस मर्टेंस की तीसरी वरीय जोड़ी ने इंग्लैंड की नेकिता बेंस और माया लुम्सडेन को 6-2, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।