Wimbledon 2023: जोकोविच ने की नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी, अब सिर्फ फेडरर से पीछे

0
235
Wimbledon 2023 after winning first round match novak djocovic equals rafeal nadal’s record, roger federer is on top
Advertisement

लंदन। Wimbledon 2023 के पहले दौर के मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की। जोकोविच ने पहले दौर में जीत हासिल करते ही राफेल नडाल के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जोकोविच से आगे सिर्फ रोजर फेडडर हैं। जोकोविच ने बिंवडलन ओपन के पहले दौर में अपना 18वां मैच जीता है। जबकि राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में 18 मुकाबले ही जीते हैं। इस तरह से जोकोविच ने नडाल की बराबरी कर ली है।

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में ओमान की लगातार दूसरी हार, नीदरलैंड ने 74 रन से हराया

नोवाक जोकोविच ने किया कमाल

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने Wimbledon 2023 के इस दो घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में अर्जेंटीना के पैडरो केचिन को 6-3, 6-3, 7-6 से हरा दिया। किसी भी ग्रैंडस्लैम के पहले दौर में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 21 और यूस ओपन में 19 मैच जीते हैं। 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच ने 7 बार विंबलडन पुरुष एकल का खिताब जीता है। रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है जो आठ बार इसके चैंपियन बने है।

Sri Lanka ने 2-1 से जीती सीरीज, आखिरी मुकाबले न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराया, चमारी ने खेली कप्तानी पारी

इगा स्वियातेक ने भी हासिल की जीत

महिला एकल की टॉप वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इगा स्वियातेक के मुकाबले में बारिश ने खलल डाली। उन्होंने Wimbledon 2023 के पहले दौर के एकतरफा मैच में चीन की झू लीन को शिकस्त दी। अब तक चार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी स्वियातेक ने लीन को 6-1, 6-3 से हराकर विंबलडन में अपना पहला खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाए। फ्रेंच ओपन की मौजूदा चैम्पियन ने कहा कि वह इस बार कोर्ट पर बेहतर तैयारी के साथ पहुंची हैं।

BAN vs AFG: Afghanistan ने की टीम की घोषणा; टीम के कप्तान बने राशिद, शहजाद को 2 साल बाद मौका

चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी है स्वियातेक

स्वियातेक अब तक विंबलडन में चौथे दौरे से आगे नहीं बढ़ सकी है। साल 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बारबोरा स्ट्राइकोवा इस साल शुरुआती दौर में जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी बनी। उन्होंने मरीना जनेवस्का को 6-1, 7-5 से हराया। इसके साथ ही अमेरिका के दो खिलाडिय़ों के Wimbledon 2023 के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने लौरिन डेविस को दो घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-7, 6-3 से पराजित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here