नई दिल्ली। टेनिस की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट Wimbledon 2022 के मेंस सिंगल्स में राफेल नडाल ने अपना चौथा दौर जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वुमेंस सिंगल्स में अलीज कॉर्नेट की हार से बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वहीं, अमांडा अनिसिमोवा ने अपना चौथा दौर जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
Wimbledon 2022: जोकोविच क्वार्टर फाइनल में, ईगा स्वियातेक का विजय रथ रुका
विजय रथ पर सवार नडाल
Wimbledon 2022 के मेंस सिंगल्स में स्पेन के राफेल नडाल ने डच टेनिस खिलाड़ी बॉटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प को 6-4, 6-2 और 78-66 से हराकर आसान जीत हासिल की। फ्रेंच ओपन 2022 के विजेता नडाल की इस एकतरफा जीत के साथ ही वे अब क्वार्टर फाइनल में पहुँच गए है। जहां उनका मुकाबला 24 वर्षीय अमेरिका के टेलर फ़्रिट्ज़ के साथ होगा। विश्व नंबार-4 ने इससे पहले अपने तीसरे दौर में ईटली के लोरेंजो सोनेगो को 6-1, 6-2 और 6-4 से हराकर आसान जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे दौर में लुथानिया के रिकार्डस बेरनकिस को 6-4, 6.4, 4-6 और 6-3 से तथा पहले दौर में अर्जेंटीना के फ़्रांसिस्को सेरंडोलो को 6-4, 6-3, 3-6 और 6-4 से हराया था।
IND vs ENG : ब्रॉड पर बरसा Bumrah का कहर, एक ओवर में ठोके 35 रन
कॉर्नेट हुई बाहर, अमांडा क्वार्टर फाइनल में
Wimbledon 2022 के तीसरे दौर में विश्व नंबर-1 ईगा स्वेटिक को हराकर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली फ़्रांस की अलीज कॉर्नेट को चौथे दौर में ऑस्ट्रेलिया की आजिया टॉमलजानोविक ने 4-6, 6-4 और 6-3 से हराकर बाहर कर दिया है। इसी जीत के साथ में अब टॉमलजानोविक का सामना क्वाटर फाइनल में कजाकिस्तान की एलेना रायबकिना के साथ होगा।
Malaysia Open 2022: वर्ल्ड नंबर-1 ने पीवी सिंधु को किया बाहर, प्रणय भी हारे
वहीं, दूसरी ओर कोको गौफ को टूर्नामेंट से बाहर करने वाली अमांडा अनिसिमोवा ने फ़्रांस की हार्मोनी टेन को 6-2 और 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अपने पहले ही दौर में विश्व की महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराने वाली हार्मोनी टेन का सफर अब यही समाप्त होता है। क्वार्टर फाइनल में अब अमांडा का मुकाबला रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा।