Wimbledon 2022: मेंस डबल्स में मैथ्यू एबडेन और मैक्स परसेल की जोड़ी बनी चैंपियन

0
428
Wimbledon 2022 Men's doubles pair of Matthew Ebden and Max Purcell won the title for the first time latest sports news in hindi
Pic Credit: @Wimbledon
Advertisement

नई दिल्ली। टेनिस की दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट Wimbledon 2022 के मेंस डबल्स में मैथ्यू एबडेन और मैक्स परसेल की जोड़ी ने निकोला मेक्टिक और मेट पाविक की जोड़ी को हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। वहीं, वुमेंस डबल्स में आज फाइनल मुकाबले में बेल्जियम की एलिस मर्टेंस और चीन की झांग शुआई की जोड़ी चेक टेनिस खिलाड़ी कैटेरीना सीनियाकोवा और बारबोरा क्रेज़िकोवस की जोड़ी खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।

Wimbledon 2022: एलीना रिबाकीना नई चैंपियन, खिताब जीतने वाली एशिया की पहली खिलाड़ी

एबडेन और परसेल की रोमंचक जीत

Wimbledon 2022 के मेंस डबल्स के फाइनल मुकाबले में एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन और मैक्स परसेल की जोड़ी ने क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक और मेट पाविक की जोड़ी को 7(7)-6(5), 6(3)-7(7), 4-6, 6-4 और 7(10)-6(2) से शिकस्त देकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। विम्बलडन का लगातार दूसरा फाइनल मुकाबला खेल रहे निकोला मेक्टिक और मेट पाविक ने इस सांसे रोक देने वाले मुकाबले में मैथ्यू और मैक्स को कड़ी टक्कर दी। मैच के पहले सेट में मैथ्यू और मैक्स ने निकोला और पाविक को 7(7)-6(5) से हराया।

IND vs ENG: तीसरा T20 आज, भारत के पास पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

इसके बाद दूसरे सेट में निकोला और पाविक ने जोरदार वापसी करते हुए मैथ्यू और मैक्स को 7(7)-6(3) से शिकस्त दी। तीसरे सेट में दोबारा निकोला और पाविक ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-4 से शिकस्त देकर जीत के करीब पहुँची। लेकिन, चौथे सेट में मैथ्यू और मैक्स की जोड़ी ने क्रोएशियाई जोड़ी पर जोरदार पलटवार करते हुए 6-4 से जीत हासिल की। सांसे रोक देने वाले 5वें सेट में दोनों जोड़ियों ने अपनी पूरी जान झोंक दी। लेकिन, अंत में इस करीबी मुकाबले में मैथ्यू और मैक्स की जोड़ी ने निकोला और पाविक की जोड़ी को 7(10)- 6(5) से हराकर Wimbledon 2022 का खिताब जीता।

Malaysia Masters Badminton: सेमीफाइनल हारे एचएस प्रणय, भारत की चुनौती समाप्त

इससे पहले Wimbledon 2022 के सेमीफाइनल में मैथ्यू और मैक्स की जोड़ी ने अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जोय सेलिसबरी की जोड़ी को 3-6, 6(1)-7(7), 7(11)-6(9), 6-4 और 6-2 से हराया था। वहीं, क्वाटर फाइनल में इस ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीर्स और स्लोवाक के फिलिप पोलासेक की जोड़ी को एकतरफा अंदाज में 6-4, 6-4 और 6-2 से शिकस्त दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here