Wimbledon 2021: तीसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना हारकर बाहर

0
964
Wimbledon 2021 Third seed Elina Svitolina knocks out latest tennis update

ऩई दिल्ली। तीसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना Wimbledon 2021 में उलटफेर का शिकार हो गई हैं। उन्हें दूसरे दौर में पोलैंड की मागडा लिनेटे ने 6-3, 6- 4 से मात दी। WTA रैंकिंग में टॉप 11 में से आठ खिलाड़ी हार, नाम वापिस लेने या चोट के कारण विम्बलडन से बाहर हो चुके हैं। लिनेटे ने मैच में 28 विनर लगाए, जबकि एलिना आठ ही लगा सकी। वर्ल्ड रैंकिंग में 44वें नंबर पर काबिज लिनेटे इससे पहले टॉप 15 में शामिल किसी खिलाड़ी को शिकस्त नहीं दे पाई हैं।

भारतीय महिला तैराक माना पटेल को मिला Tokyo Olympic का टिकट

बारबोरा क्रेजसिकोवा का विजयी अभियान जारी

फ्रेंच ओपन चैम्पियन बारबोरा क्रेजसिकोवा ने आंद्रिया पेटकोविच को 7- 5, 6- 4 से मात देकर अपना विजय अभियान जारी रखा है। क्रेजसिकोवा, सेरेना विलियम्स (2015) के बाद फ्रेंच ओपन और Wimbledon लगातार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश में हैं। वह पहली बार Wimbledon टूर्नामेंट के एकल वर्ग में खेल रही हैं। पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने टेनिस सैंडग्रेन को 7-5, 6-2, 6 -3 से हराया। पिछले साल अमेरिकी ओपन फाइनल और इस साल फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल खेलने वाले ज्वेरेव विम्बलडन में कभी अंतिम 16 से आगे नहीं गए हैं।

Sri Lanka टीम में विद्रोह, 5 खिलाड़ियों ने किया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार

शेल्बी रोजर्स ने तीसरे दौर में किया प्रवेश

अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने Wimbledon टूर्नामेंट में  विश्व की15वें नंबर की खिलाड़ी मारिया सक्कारी को 7-5, 6 -4 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दुनिया की 16 वें नंबर की खिलाड़ी अनास्तासिया पी ने क्रिस्टीना प्लिसकोवा को 6- 3, 6-3 से परास्त कर दिया।

Euro Cup 2020: जाएंट किलर स्विट्जरलैंड से बचना चाहेगा स्पेन

Wimbledon 2021 के तीसरे दौर में पहुंचे फेडरर

पूर्व नंबर वन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने दूसरे राउंड में रिचर्ड गास्केट को आसानी से 7-6 6-1 6-4 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में जगह बनाई। ऐसा करने वाले फेडरर पिछले 46 साल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 1975 में ऑस्ट्रेलिया के केन रोजवाल 40 साल की उम्र में विंबलडन के तीसरे राउंड में पहुंचने में सफल हुए थे। पहले दौर के मैच में बमुश्किल जीत दर्ज करने वाले फेडरर गास्केट के खिलाफ अपने पूरे रंग में नजर आए। दोनों के बीच अभी तक 10 मैच खेले जा चुके हैं और सभी में फेडरर ने जीत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here